Posted by Dilip pandey
सभी संघों के साथ आगामी 29 मई को रांची में महापंचायत के संदर्भ में हुई चर्चा
बरवाअड्डा:शनिवार झारखंड प्रदेश सामुदायिक प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ धनबाद की बैठक अपना ढाबा में की गई। बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश संगठन महामंत्री सुशील कुमार पांडे उपस्थित हुए।
बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष निरंजन दे एवं संचालन प्रखंड संरक्षक नरसिंह पांडे व जिला प्रवक्ता नयन मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की प्रदेश अध्यक्ष विनोद बिहारी महतो द्वारा 29 मई को रांची के मोराबादी मैदान में 62000 सहायक अध्यापकों को वेतनमान को लेकर सभी संघों को एकीकृत करते हुए समन्वय स्थापित करना है साथ ही एकता का परिचय देते हुए वर्तमान सरकार से एक मांग वेतनमान का मांग पूरा कराना है इसको लेकर धनबाद जिला से महापंचायत को सफल करने हेतु शत-प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य किया गया।
बैठक में प्रखंड अध्यक्ष संजय सिंह, सचिव संतोष कुमार, हलधर कुंभकार, मंजूर आलम, राजू रविदास, मनोज रजक, ताहिर हुसैन, गणेश महतो, कल्याण चक्रवर्ती, विशु महतो, नंदलाल महतो, नरेश महतो आदि सहायक अध्यापक उपस्थित हुए