Posted by Dilip pandey
धनबाद: रविवार को अनुभूति सांस्कृतिक संस्था के द्वारा स्टील गेट स्थित बीसीसीएल के सीसीडब्लूओ प्रेक्षागृह में अखिल भारतीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता सह महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें एक से बढ़कर एक शास्त्रीय नृत्य,उपशास्त्रीय,सेमी क्लासिकल ,लोक नृत्य यथा- (कत्थक ,भरत नाट्यम ,) हृदयग्राही व अद्भुत नृत्यों की मर्म- स्पर्शी प्रस्तुतियां हुई। जिसे देख प्रेक्षागृह में उपस्थित दर्शक भाव-विभोर होकर बीच-बीच में तालियों की गड़गड़ाहट से कलाकारों का हौसला अफजाही करते रहें।अनुभूति की निर्देशिका सरसी चंद्रा के निर्देशन में राष्ट्रीय नृत्य महोत्सव व नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में बंगाल,ओडिशा , झारखंड,छत्तीसगढ़,उत्तरप्रदेश की सांस्कृतिक संस्थायों ने भाग लिया।कार्यक्रम का उदघाटन कॉंग्रेस के वरिष्ठ नेता बैभव सिन्हा,सरसी चंद्रा निर्देशिका- अनुभूति ,बशिष्ठ प्रसाद सिन्हा निर्देशक- कला निकेतन , राजेन्द्र प्रसाद निर्देशक -काला हीरा, संजय सेन गुप्ता अध्यक्ष -अनुभूति,संतोष रजक अध्यक्ष – द क्लब इंडिया ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया । तत्पश्चात सभी अतिथियों को सम्मानित किया गया। धनबाद के कत्थक नृत्यांगना श्रुति चंद्रा ने अपने शिष्यों के साथ गणेश वंदना प्रस्तुत कर प्रतियोगिता की शुरुआत की गई । दूसरे राज्यों की आयी हुई सांस्कृतिक संस्थायों के कलाकारों ने अपने कला के माध्यम से अद्भुत छटा बिखेर गया । सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति -पत्र एवं मेमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में संत गाडगे चैरिटेबल ट्रस्ट के सदस्य ललन आनंदकर सुशील कुमार सिन्हा रानी कश्यप अवधेश कुमार सिंह उपस्थित थे, कार्यक्रम के सहयोगियों में संजय चंद्रा,रमेंदु दत्ता,दिनेश सरकार की भूमिका सराहनीय रही ।