Posted by Dilip pandey
धनबाद : शहर के धनसार थाना क्षेत्र अंतर्गत बरमसिया स्थित एफसीआई गोदाम में बुधवार की दोपहर आग लगने की घटना हुई। मौके पर स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाया।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि एफसीआई गोदाम में रखे गेहूं के बोरे में अचानक से आग लग गई। आग लगते ही गोदाम में अफरा-तफरी मच गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी। अग्निशमन विभाग की दमकल वाहन के पहुंचने तक गोदाम में उपस्थित लोगों की मदद से आग बुझा ली गयी थी।अग्निशमन विभाग के अधिकारी दीपक कुमार ने मीडिया को बताया कि एफसीआई गोदाम में आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगने की आशंका जताई जा रही है। एफसीआई गोदाम में रखे हुए गेहूं के बोरे में आग लगी थी।
![](https://i1.wp.com/azadduniyanews.com/wp-content/uploads/2021/10/WhatsApp-Image-2021-10-17-at-2.03.05-PM.jpeg?w=640)
![](https://i2.wp.com/azadduniyanews.com/wp-content/uploads/2021/10/WhatsApp-Image-2021-10-17-at-2.05.18-PM-1024x261.jpeg?resize=640%2C163)