Posted by Dilip Pandey
रांची: राजधानी रांची सहित पूरे झारखंड में लोग गर्मी के प्रकोप से परेशान है. वहीं, मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि झारखंड में 12 जून से प्री-मानसून बारिश की शुरुआत हो सकती है. झारखंड के उत्तरी-पूर्वी और मध्य भाग में स्थित जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. विभाग का यह भी कहना है कि शनिवार से राज्य का पारा और 2°C चढ़ेगा इसलिए, फिलहाल गर्मी से राहत नहीं मिलेगी. मौसम विभाग का कहना है कि संताल परगना सहित राज्य के कई हिस्सों में लू चलेगी. 15 जून के बाद ही पूरे राज्य में लोगो को राहत मिलने की उम्मीद है.
गर्म हवाओं की वजह से भी राज्य में दिन के तापमान में इजाफा होगा. रांची के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद का मानना है कि 19 जून से झारखंड में मानसून आ सकता है. 8 और 9 जून को रांची का अधिकतम तापमान 39 डिग्री दर्ज किया गया, लेकिन 10 जून को यह 2 डिग्री बढ़कर 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा. IMD ने बताया है कि झारखंड और ओडिशा में 11 से 13 जून के बीच लू की संभावना है. और तपतपाती गर्मी से लोग परेशान रहेंगे. हालांकि, इसके बाद मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है.
लू से बचने के लिए चिकित्सकों ने दी सलाह
इस बीच चिकित्सकों ने लू के बीच राज्यवासियों के लिए चेतावनी और सलाह दी है. उनका कहना है कि लू के थपेड़े स्ट्रोक और ब्रेन हेमरेज का कारण बन सकते हैं. यदि जरूरी ना हो तो दोपहर में बाहर न निकलें. तरल पदार्थ मसलन पानी, शर्बत, जूस, छाछ, नींबू पानी आदि का सेवन करते रहें. बाहर निकलना हो तो पूरे शरीर को ढंकने वाले कपड़े पहनकर बाहर जाए.