राँची रेलवे स्टेशन पर पति के सामने ट्रेन से कट गई महिला…बेटे का एडमिशन करा पति के साथ लौटी थी महिला

Posted by Dilip Pandey

राँची।राँची रेलवे स्टेशन पर बुधवार को एक महिला की पति के सामने ट्रेन से कटकर मौत हो गई। महिला की पहचान अंजुम तारा पति अहमद अंसारी के रूप में हुई। मृतका को लातेहार जाना था। लेकिन वह गलती से अपने पति के साथ पटना जाने वाली जनशताब्दी में बैठ गई। जब तक उन्हें पता चला कि वह लोग गलत ट्रेन में बैठे है, तब तक ट्रेन चल पड़ी। जल्दबाजी में वे चलती ट्रेन से उतरने लगे। पति अहमद अंसारी ट्रेन से उतर गया। लेकिन मृतका का पैर फिसला और रोल होकर ट्रैक पर गिर गई। जिससे ट्रेन के कटकर उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार महिला विशाखापटनम में अपने बेटे का एडमिशन करा पति के साथ राँची लौटी थी।इधर शव कब्जे में लेकर रेल पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा।पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।

Related posts