Dhanbad:26 जून 2023 को होगा जिला स्तरीय “युवा उत्सव 2023” का आयोजन


Posted by Dilip Pandey


■युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय (भारत सरकार) के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र, धनबाद (झारखंड) द्वारा जिला स्तरीय *”युवा उत्सव 2023″* का आयोजन 26 जून 2023 को पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज, धनबाद में 11:30 बजे से आयोजित की जाएगी।

■अर्हता :-

1.01.04.2023 को प्रतिभागी की उम्र 15 से 29 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

2.प्रतिभागी धनबाद जिले के किसी भी प्रखंड का स्थाई रूप से निवासी होना चाहिए।

■आवेदन कैसे करें

1.इच्छुक युवा जो अर्हता पूरी करते हैं वह दिनांक 24 जून 2023 तक वे विस्तृत जानकारी एवं प्रतियोगिता के अंतर्गत आवेदन करने हेतु https://forms.gle/xFXBVLDoVteUh9Jr7 लिंक का प्रयोग करते हुए अथवा दिए गए क्विक रिस्पांस कोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

2.प्रतिभागियों से अनुरोध है कि वह आवेदन करते समय गूगल फॉर्म के अंतर्गत दिए गए दिशा-निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

3. प्रतियोगिता के संदर्भ में प्रतिभागी अपने प्रश्नों को ईमेल आईडी yuvautsavdhanbad@gmail.com पर प्रेषित कर सकते हैं।

■पुरस्कार राशि :-

1. जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले को ₹5000, द्वितीय स्थान पाने वाले को 2000 एवं तृतीय पाने वाले को 1,000 की राशि पुरस्कार के रूप में प्रदान की जाएगी।

2.जिला स्तरीय सांस्कृतिक प्रस्तुति में प्रथम स्थान पाने वाले को 5,000, द्वितीय स्थान पाने वाले को 2500 एवं तृतीय स्थान पाने वाले को 1250 रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी।

3.जिला स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले को ₹1000, द्वितीय स्थान पाने वाले को ₹750 एवं तृतीय स्थान पाने वाले को ₹500 की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी।

4. जिला स्तरीय फोटोग्राफी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले को ₹1000, द्वितीय स्थान पाने वाले को ₹750 एवं तृतीय स्थान पाने वाले को ₹500 की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी।

5.जिला स्तरीय कविता लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले को ₹1000, द्वितीय स्थान पाने वाले को ₹750 एवं तृतीय स्थान पाने वाले को ₹500 की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी।

■ अधिक आवेदन प्राप्त होने की स्थिति में प्रतिभागियों की स्क्रीनिंग की जाएगी एवं इसके उपरांत चयनित प्रतिभागियों को युवा उत्सव में प्रतिभाग करने का मौका दिया जाएगा इस संबंध में निर्णायक मंडल का निर्णय अंतिम एवं बाध्य होगा।

■ जिला खेल पदाधिकारी श्री दिलीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की किसी भी प्रकार की दुविधा एवं समस्या होने पर आप जिला युवा अधिकारी श्री रवि कुमार मिश्रा (9716880892) से संपर्क कर सकते हैं एवं अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए जिला खेल कार्यालय, धनबाद में जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Related posts