Dhanbad:इंश्योरेंस फेल वोल्वो गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक गंभीर रूप से हुआ घायल

धनबाद:इंश्योरेंस फेल वोल्वो गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक गंभीर रूप से हुआ घायल साथ ही पीयूसीसी भी फेल मजदूरों की जान से खिलवाड़ कर रही है आउटसोर्सिंग कंपनी हिलटॉप हाई राइज प्राइवेट लिमिटेड

DGMS के नियमों के विरुद्ध भी काम कर रही है कंपनी

लोयाबाद:- कनकनी मे संचालित हिलटॉप हाइराईज आउटसोर्सिंग कंपनी मे रविवार को एक वोल्वो दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना मे वोल्वो चालक दीपक चौहान घायल हो गया जबकि वोल्वो के परखच्चे उड़ गए। घटना का कारण ब्रेक नही लगना बताया जा रहा है।घटना के बाद आनन फानन मे घायल चालक को इलाज के लिए धनबाद के एक निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया।बताया जाता है कि रविवार की दुसरी पाली मे अपराह्न करीब चार बजे वोल्वो संख्या 157 ओबी लोड करने जा रही थी तभी अचानक बारिश और ढलान होने की वजह से वोल्वो स्लाइड कर आउटसोर्सिंग के हाई वाल से जा टकराई। घटना के समय जोरदार आवाज हुई, जिसके बाद सभी मजदूर उस तरफ दौड़े और चालक दीपक को वोल्वो से निकालकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा।आउटसोर्सिंग कर्मियो ने नाम नही छापने की शर्त पर बताया कि कंपनी के ज्यादातर वोल्वो जर्जर अवस्था मे है।कंपनी के गाड़ियो का रख रखाव ठीक ठाक नही होने की वजह से दुर्घटनाए हो रही है।कुछ दिन पहले भी वोल्वो ऑपरेटर गोविंद चौहान दुर्घटना मे घायल हो गया था।जिसका इलाज पटना मे चल रहा है। बारिश के कारण और ढलान होने की वजह से वोल्वो फिसल कर हाई वाल से जा टकराई।घटना मे वाहन क्षतिग्रस्त हुआ है। वही इंश्योरेंस और पीयूसीसी वाहन का फेल है इस संबंध में अंजय सिंह ने बताया कि ऑफिस से रिपोर्ट लेते है,इतनी महंगी गाड़ियों का इंश्योरेंस फेल होना चिंता का विषय है और होना भी नहीं चाहिए अंजय सिंह, प्रबंधक, हिलटॉप हाइराईज आउटसोर्सिंग

Related posts