Ranchi: 11 बजे रातू रोड बिड़ला मैदान में रामलीला महोत्सव हेतु रामलीला आयोग समिति के द्वारा भूमिपूजन का आयोजन किया गया दिनांक 05/07/23 दिन बुधवार से 09/07/23 रविवार तक रामलीला महोत्सव का आयोजन किया जायेगा कार्यक्रम का विवरण – 05/07 प्रातः 09 बजे से पूजन आरती प्रातः 10 बजे से श्री कृष्णानन्द जी महाराज जी का नगर भ्रमण अपराहन 03 बजे दीप प्रज्वलन एवं रामलीला महोत्सव का शुभारंभ अपराहन04 बजे से 06:30 बजे तक श्री कृष्णानंद जी महाराज(हरिद्वार) के द्वार रामकथा एवं संध्या 07 बजे से रात्रि 10 बजे तक अशोक जी महाराज(काशी) द्वारा भव्य रामलीला का मंचन दिनांक 06/07 से 09/07 तक प्रतीक दीन प्रातः 09 बजे से 12 बजे तक पूजन आरती 12 बजे से 03 बजे तक विशाल भंडारा अपराहन 04 बजे संध्या 06:30 बजे तक रामकथा संध्या 07 बजे से रात्रि 10 बजे तक रामलीला का मंचन और 10/07/23 दिन सोमवार को भव्य विसर्जन शोभायात्रा निकाली जाएगी आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से कार्यकारी अध्यक्ष भवेश सिंह,संरक्षक सैलेश्वर दयाल सिंह,संरक्षक डॉ ए के लाल सचिव विजय पांडे, संयोजक राजेश वर्मा,नीरज कुमार,सुधांशु साहा,विकाश कुमार,विनय वर्मा,अमित सोनी,आयुष राज वर्मा,बसंत दास,संदीप राना अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे
Related posts
Dhanbad:उपायुक्त ने किया नवनिर्मित प्रेस क्लब भवन का निरीक्षण
Dhanbad:उपायुक्त ने किया नवनिर्मित प्रेस क्लब भवन का निरीक्षणधनबाद:उपायुक्त ने लिया माननीय मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा
उपायुक्त ने लिया माननीय मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजाचक्रधरपुर मंडल में ब्लॉक के कारण ट्रेनों के परिचालन में किया गया बदलाव |
चक्रधरपुर मंडल में ब्लॉक के कारण ट्रेनों के परिचालन में किया गया बदलाव |