Posted by Dilip Pandey
धनबाद: मंगलवार को ट्रांसमिटो डेवलपमेंट फाउंडेशन की ओर से संचालित सपोर्ट इंडिया डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत टाउन हॉल में सहायता राशि वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि श्रम कल्याण एवं कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोक्ता मौजूद थे। उनके साथ कार्यक्रम में धनबाद, गिरिडीह, बोकारो, चतरा, हजारीबाग, रामगढ़, पाकुड़ समेत झारखंड के विभिन्न जिलों के अलावे अन्य प्रदेशों से भी लोग पहुंचे थे। इस कार्यक्रम में सपोर्ट इंडिया डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले ट्रेनर, बीडीएम और डीडीएम को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में धनबाद के 23 महिलाओं और बोकारो की छह महिलाओं को स्कूटी, पांच बीडीएम को बाइक और पांच डीडीएम को कार वितरण किया गया। इसके अलावा धनबाद के 180 प्रतिभागियों को कुल 5 लाख 78 हजार 500 रुपए,बोकारो जिले के 30 प्रतिभागियों को 84500 रुपए का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन मानस रंजन कौसर ने किया। मंत्री सत्यानंद भोगता ने कार्यक्रम की जमकर सराहना की। संस्था के निदेशक विजय पंडित, प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर मो.नदीम, रीजनल हेड साकिर अली, साबिर अहमद, रोहित राणा, सबन गुड़िया समेत संस्था की पूरी टीम कार्यक्रम को चार चांद लगाने में सक्रिय भूमिका निभाई।
मौके पर प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर मो.नदीम ने कहा कि सपोर्ट इंडिया डेवलपमेंट प्रोग्राम बेरोजगारों में हुनर विकसित कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाकर रोजगार उपलब्ध कराती है। संस्था इसके लिए बेरोजगारों को विभिन्न तरह के उत्पाद तैयार करने का प्रशिक्षण उनके घर जाकर समूह में उपलब्ध कराती है। कार्यक्रम में धनबाद के विभिन्न वार्डो के वार्ड पार्षद, पंचायतों के मुखिया, ट्रेनर, बीडीएम, डीडीएम समेत हजारों की संख्या में महिला पुरुष मौजूद थे।

