Dhanbad:पिछले 2 जुलाई को गुमला जिला मुख्यालय में राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन झारखण्ड की प्रदेश कार्यसमिति बैठक सम्पन्न हुई ! उक्त मौके पर बतौर मुख्य अतिथि महासंगठन के राष्ट्रीय अपर महामंत्री दीनदयाल साहू ने कहा था कि भाजपा तेली समाज को नजर अंदाज करती है , बंधुआ वोटर समझती है , मोदी के नाम पर ठगती है ! अब तेली समाज में भी थोड़ी सी सामाजिक और राजनीतिक जागरुकता आई है ! अब बीना भागीदारी दिये भाजपा तेली समाज का थोक वोट नहीं ले सकेगी !
मुख्य अतिथि श्री साहू के उक्त बयान के खिलाफ भाजपा प्रदेश नेतृत्व के इशारे पर गुमला के जिला मीडिया प्रभारी ने हमारे पदाधिकारी को नकाबपोश , अवसरवादी और छुटभैये जैसे शब्दों से सम्बोधित करके पूरे तेली समाज को अपमानित करने का काम किया है ! तेली समाज अपना 99% वोट भाजपा को देता आया है ! अब समाज में थोड़ी सी जागरुकता आई है और भागीदारी की मांग उठने लगी तो भाजपा हकमारी करने के बाद अब सीनाजोरी भी करने लगी है ! तेली समाज इस तरह के अपमान को बर्दाश्त नहीं करेगा !भाजपा ने राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के बहाने तेली समाज को जो अपमानित करने का काम किया है , इसके लिए भाजपा को माफी मांगनी होगी अन्यथा तेली समाज पूरे झारखण्ड प्रदेश में भाजपा के खिलाफ चरणबद्ध विरोध कार्यक्रम करने को बाध्य होगा !
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या