वेतनमान समेत अन्य समस्याओं को लेकर झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह से मिले सहायक अध्यापक मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल

Posted by Dilip Pandey

धनबाद :शनिवार एकीकृत सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल एक मांग वेतनमान व अपनी समस्याओं को लेकर झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह से मिला व वेतनमान समेत अन्य समस्याओं के समाधान करने के लिए ज्ञापन सौंपा।
वही प्रदेश संगठन महामंत्री सुशील कुमार पांडे ने तत्काल समस्याओं को लेकर माननीय मुख्यमंत्री से मिलवाकर समाधान करने का आग्रह किया झरिया विधायक द्वारा प्रतिनिधिमंडल को कहा गया कि जल्द ही आप लोगों को माननीय मुख्यमंत्री से मिलवाकर वेतनमान समेत उत्पन्न समस्याओं को निराकरण कराया जाएगा प्रतिनिधिमंडल में धनबाद जिला अध्यक्ष निरंजन दे, जिला प्रवक्ता नयन मिश्रा, जिला कोषाध्यक्ष राजीव सिंह, निरसा प्रखंड अध्यक्ष छोटू महतो, बैजनाथ सिंह, विक्रम सिंह उपस्थित थे।

Related posts