डॉक्टर भक्ति सिंह के काली कारनामो की सचाई अपके तक पत्र के माध्यम से प्रेषित किया और उन्होंने कहा की इस पर कार्रवाई नहीं होने से इनका मनोबल बढ़ते जा रहा है क्यूंकि यह डॉक्टरी का सहारा लेकर हिल टॉप हाई राइज कंपनी में लाइजरिंग अधिकारी बन बैठे है और कोयला के भी काली कमाई में डॉ भक्ति सिंह का नाम आना यह एक चर्चा का विषय बना हुआ है ऐसे यह तो डॉक्टरी का चोला पहन कर लोगो के सामने भोलापण देखते है पर शाम ढलते ही इनके क्लिनिक में कोयला तस्कर एवं दबंगो का लग जाता है अड्डा और उन्होने माननीय स्वास्थ मन्त्री मोहदय से कहा की आप अपने स्तर से इस मामले पर गंभीरता से विचार करते हुए इनपर कार्रवाई किया जाए.
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।