धनबाद : झारखंड के धनबाद में बदमाशों ने बिजली सब स्टेशन में जमकर लूटपाट की. शहर के भूली ओपी अंतर्गत विद्युत सब स्टेशन में मंगलवार-बुधवार की देर रात कर्मियों को बंधक बनाकर अपराधियों ने दो लाख के संपत्ति लेकर चलते बने। लूट के दौरान अपराधियों ने कर्मचारियों को बंधक बनाकर मोबाइल छीन लिये लिया। घटना भूली ए ब्लॉक के विद्युत सब स्टेशन की है।
बताया जाता है कि एटीपी मशीन के साथ भी अपराधियों ने तोड़फोड़ कर घटना को अंजाम दिया है। वही कर्मियों कहना है कि लगभग 10 की संख्या में हथियार से लैस होकर अपराधी आये थे.
बंधक बने कर्मचारियों ने बताया कि देर रात 10 की संख्या में बदमाश बिजली सब स्टेशन पहुंचे और यहां मौजूद कर्मचारियों को बंदूक की नोक पर बंधक बना लिया. इसके बाद यहां रखे एक बैटरी, मोबाइल फ़ोन अन्य कीमती सामान लूटकर भाग गए. बदमाशों ने काफी देर तक लूटपाट की और सुबह आसानी से वहां से भाग निकले.
बंधक बनाने के दौरान बदमाशों ने पांचों कर्मचारियों से मोबाइल छीन लिया था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने बुधवार की सुबह मौके पर पहुंंचकर छानबीन कर आगे की करवाई करने की बात कही है।

