मारवाड़ी महिला समिति सरायढेला शाखा ने आयोजित किया आकर्षक सावन मेला

Posted by Dilip Pandey

धनबाद: रविवार को अग्रसेन भवन हीरापुर में मारवाड़ी महिला समिति सरायढेला शाखा द्वारा आयोजित सावन मेला का उद्घाटन डॉक्टर विभूति नाथ ने दीप प्रज्वलित कर किया। मेले में विभिन्न प्रोडक्ट्स के स्टॉल से लगाए गए थे जिसमें राखी, डेकोरेशन, कुर्ती, होम डेकोर, गिफ्ट हैंपर्स, फूडिंग आइटम्स गेम्स इत्यादि के स्टाल लगाए गए थे। मेले में सलोनी गोयल द्वारा लगाए गए ढाबा कैफे में केक और स्वादिष्ट व्यंजनों का लोगों ने काफी तारीफ की। इस एक दिवसीय सावन मेले में अध्यक्ष कृष्णा सुल्तानिया सचिव सुमन मित्तल कोषाध्यक्ष ज्योति अग्रवाल उपाध्यक्ष रंजू गोयल, आशा सिंघल संध्या सिंघल, वीणा भर्तियां, नीलिमा अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, उर्मिला रेखा गोयल एवं अन्य सदस्याओं का आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान था।

Related posts