बांका – धनबाद बोल बम समिति प्रदान कर रही है कांवरियों को उतकृष्ट सेवा

Posted by Dilip Pandey


धनबाद:पवित्र श्रावण मास में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बांका – धनबाद बोल बम समिति द्वारा श्रावणी मेला के दौरान कांवरियों को उत्कृष्ट सेवा प्रदान की जा रही है। समिति द्वारा अबरखा में कांवरियों के लिए विशेष शिविर लगाया गया है। जिसमें कावड़ियों को निशुल्क दोपहर एवं रात्रि भोजन, चाय, पानी, निंबू शरबत, सत्तु शरबत, मेडिकल चेकअप, फलाहर, विश्राम करने की सुविधा, स्वच्छ शौचालय सहित अन्य बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध है। इसके संचालकों ने बताया कि पहले केवल डाक बम के लिए शिविर में सेवा दी जाती थी। परंतु विगत 5 वर्षों से यहां सभी कांवरियों के लिए निशुल्क सेवा उपलब्ध है। इस वर्ष अधिक मास के कारण यह शिविर लगातार 2 महीने तक चलाया जाएगा। शिविर में नरेंद्र शर्मा (बंटी), अनिल चौधरी, कुंदन सिंह, डॉ. बबलू,शंकर चौधरी, धवल अग्रवाल, संतोष चौधरी, चंदन कुमार, लालमणि, मनोज सिन्हा, निरंजन (छोटू), अनुज सिंह एवं संजीत झा सहित अन्य सदस्य दिन रात कांवरियों की सेवा में तत्पर रहते है।

Related posts