Posted by Dilip Pandey
धनबाद:विगत 23 जुलाई को रांची के रातु रोड स्थित विशालक्षी बैंक्वेट हॉल में आयोजित झारखंड राज्य पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में धनबाद की ज्योति कुमारी ने स्वर्ण पदक जीतकर धनबाद का नाम रोशन किया। चैंपियनशिप में 300 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। जिसमें केंदुआ न्यू मैरीन की रहने वाली जयोति कुमारी ने 57 केजी बॉडी वेट में भाग लेकर कुल 290 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक के साथ स्ट्रांग वूमेन का खिताब अपने नाम किया।