Posted by Dilip Pandey
धनबाद:जनता दल युनाईटेड धनबाद महानगर ने बुधवार को धनबाद के सांसद पशुपति नाथ सिंह का रणधीर वर्मा चौक पर पुतला जलाया।पुतला दहन कारियों ने सांसद पशुपति नाथ सिंह को विकास विरोधी बताया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पार्टी के जिला अध्यक्ष पिन्टु कुमार सिंह ने कहा कि धनबाद के सांसद पूरी तरीके से विकास विरोधी एवं जन-विरोधी हैं । इन्हें जन सरोकार से कोई लेना देना नहीं है। धनबाद की जनता ने इन्हें दो बार विधायक एवं तीन – तीन बार सांसद के रूप में जीत दिलाने का काम किया। इन्होंने चुनाव जीतकर भी आज तक धनबाद में कोई ऐसा काम नहीं किये जिससे यहाँ के आम जनता को खुशी हो.इनके शासन काल में धनबाद से एयरपोर्ट, एम्स, दुरंतो एक्सप्रेस धनबाद से दूसरे जगह चला गया और बहुत सारा ट्रेन यहाँ से हटने वाला है। इसके बावजूद इन्होंने इन मुद्दों पर कभी लोकसभा में आवाज उठाना मुनासिब नहीं समझा। सांसद के इस उदासीन रवैया से साफ पता लगता है कि वह जनता की सेवा में कितना तत्पर हैं । यहाँ के सांसद कुंभकर्णी नींद में बेखबर है। इनके कानों में जूं तक नहीं रेंग रहा है। पिंटू कुमार सिंह ने जनता से आह्वाहन किया कि धनबाद की जनता आगामी लोकसभा चुनाव में एक ऐसे सांसद को चुनने का काम करें जो संसदीय क्षेत्र के प्रति जिम्मेवार हो। पुतला दहन के पूर्व जनता दल युनाईटेड के सैकड़ों कार्यकर्त्ता सांसद का पुतला लेकर कोर्ट मोड़ से डी०सी० ऑफिस तक भ्रमण किया. उसके बाद रणधीर वर्मा चौक पर पुतला दहन किया गया.इस कार्यक्रम का नेतृत्व धनबाद नगर अध्यक्ष धनलाल दुबे ने किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पिछड़ा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष राम स्वरूप यादव, धनबाद महानगर के पूर्व अध्यक्ष राजु सिंह, प्रदेश महासचिव उचित महतो, अनुशासन समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र राही, सुभाष राय, प्रदेश के जदयू नेता मुन्ना सिन्हा, बाघमारा के प्रखण्ड अध्यक्ष गोपाल चन्द्र गोप, महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष बबीता देवी, महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिता देवी, महासचिव पुष्पा पाण्डेय, जनता दल यू० के प्रवक्ता भगवान दास शर्मा, सकलदेव राय, जिला महासचिव इन्दल सिंह, सुरज कुमार सिंह, प्रकाश मण्डल, अशोक दास, धनबाद प्रखण्ड अध्यक्ष बबलु मोदक, स्मृतिकान्त सिंह, शंकर विद्यार्थी, फिरोज अंसारी, सुभाष सिंह, लगन महतो, मधु हाड़ी समेत सैकड़ो कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।

