समाजसेवी ने की उपयुक्त महोदय से शिष्टाचार मुलाकात -अशोक गुप्ता

Posted by Dilip Pandey

धनबाद — धनबाद बैंक मोड़ स्थित शांति भवन धनबाद के समाजसेवी अशोक गुप्ता ने धनबाद के नए उपायुक्त वरुण रंजन का स्वागत समारोह रखा गया , जिसकी अध्यक्षता स्वयं समाजसेवी अशोक गुप्ता ने की ।पाकुड़ से स्थानांतरित होकर धनबाद आये उपायुक्त महोदय कर्तव्यवान एवम निष्ठावान व्यक्ति है।साथ ही समाजसेवी अशोक गुप्ता और उनके साथ कई गणमान्य लोंगो द्वारा पुष्प गुच्छ ,माला पहनाकर एवम मिठाई खिलाकर नए उपायुक्त का स्वागत किया ।मौके पर रंजीत जायसवाल ,दीपक गुप्ता,अमित साव ,उमेश साव ,गुड्डु चौहान,अजय नारायण लाल ,छोटू अग्रवाल ,संजय जायसवाल ,रफीक अंसारी , मुस्लिम खां ,जितेंद्र खरीक ,विजय शर्मा इत्यादि शामिल हुए ।

Related posts