हजारीबाग:नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में श्रुति सिवाने ने सफलता पाई



बरकट्ठा:-राजकीय मध्य विद्यालय बरकट्ठा की छात्रा श्रुति सिवाने ने नबोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा को पास कर अपने विद्यालय और प्रखंड का नाम रौशन किया है। श्रुति ने सफलता का श्रेय अपने पिता संजय कुमार दास ,माता आशा देवी और शिक्षक अजय सर को दी है। प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रा के शिक्षक ने कहा कि कोई भी विद्यार्थी अपनी अच्छी रणनीति और कड़ी मेहनत से इस परीक्षा को पास कर सकता हैं।

Related posts