बरकट्ठा:- प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को एनएच2 सिक्सलेन के लिए अधिग्रहित भूमि के मुआवजा निपटारा को लेकर अंचल कार्यालय में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में रैयत भी पहुंचे। शिविर में अधिग्रहित भूमि के मुआवजा समस्या के निपटारे में अंचल अधिकारी श्रीकांत लाल मांझी,भूअर्जन पदाधिकारी सबा करीम,औरंगजेब, सुनील कुमार सिंह, कानूनगो, राजकुमार, परमानंद, रामचन्द प्रसाद, समेत सड़क निर्माण कर रही एंजेसी के अधिकारी कृष्ण मोहन शुक्ला, बिरजू राणा, प्रभात गुप्ता, प्रकाश कुमार मौजूद थे। शिविर में सक्रेज, मेरमगड्डा, गंगटियाही, घंघरी, झुरझुरी, कोनहारा खुर्द, बेलकपी समेत कई गांव के दर्जनों रैयतों ने अपना अपना कागजत जमा किया। अधिकारियों ने बताया कि इस संबंध में अगली शिविर का आयोजन एक अक्टूबर को होगी।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।