कतरास:नाबालिग व मनचले बिना नंबर के चला रहे है टोटो स्कूल व कॉलेज से घर लौट रही छात्राओं को करते है परेशान





धनबाद
कतरास :-इन दिनों कतरास में टोटो चालकों के आतंक से स्कूल व कॉलेज की छात्राओं का चलना मुहाल हो गया है. कुछ मनचले किस्म के टोटो चालक जब स्कूल व कोचिंग सेंटर से छात्रायें पढ़कर निकलती है और सड़क के किनारे चल रही होती है टोटो चालक उन्हें परेशान करते है बीच सड़क पर एकएक ब्रेक मारकर रोककर सड़क पर स्टांस करते है तो कभी तेज आवाज में अश्लील गाने बजते है। कभी कभी तो टोटो के आगे वाली सीट पर एक नही दो नही तीन लोग बैठे रहते है और किनारे चल रही छात्राओं को चकमा देने के साथ उनके साथ छीटाकशी करते है छात्रायें लोक लाज के डर से कुछ नही बोलती है। हद तो तब होती है जब दूसरा कोई व्यक्ति उन्हें रोकने का प्रयास करता है तब वे लोग उस व्यक्ति के साथ भी उलझ जाते है। कतरास में टोटो की संख्या में दिन पर दिन बढ़ोतरी हो रही है बिना रजिस्ट्रेशन के ही बाजार में टोटो चल रहे है नाबालिग बच्चे भी टोटो चला रहे है कुछ मनचले टोटो वाले कान में हेड फोन लगाकर हैंडल में पांव रखकर टोटो को स्टाइल से चलते हुए देखे जा सकते है। उनकी इस तरह की हरकत से कई बार तो दुर्घटना भी घट चुकी है। लागतार उनकी इन हरकतों से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। प्रशासन को इन पर संज्ञान लेना चाहिए और सभी टोटो चालक का पहचान पत्र होनी चाहिये ताकि उन्हें उनकी गाड़ी से पहचाना जा सके।

Related posts