धनबाद :- धनबाद एसएसपी ने जिले के 60 सहायक अवर निरीक्षक का तबादला किया है। एसएसपी ने त्रिवेणी दास को महिला थाना से धर्माबांध ओपी, विष्णु कुमार महतो को बैंक मोड़ से तेतुलमारी थाना, सत्यदेव राय को बैंक मोड़ से तोपचांची, रमेश पासवान धनसार से गोविंदपुर, कामता प्रसाद यादव को भूली से झरिया, कलीममुल्ला खां को भूली से बरवाअड्डा, रघुनाथ बिरुआ को भूली से चिरकुंडा, जितेंद्र शर्मा को भूली से मैथन, दिलीप कुमार सिंह को केंदुआडीह से गोविंदपुर, श्रीनिवास शर्मा केंदुआडीह से कुमारदुभि, दीपक कुमार ओझा को पुटकी से बैंकमोड़, सारिक खां को जोक्ता से निरसा, शिव शंकर राम को जोगटा से बरवाअड्डा, सतेंद्र नाथ सिंह को जोगटा से तोपचांची, सोम उराव को लोयाबाद से जोरापोखर, दुम्बी पडैया को लोयाबाद से तीशरा, दशमत किस्कू को गोंदूडीह से पंचेत, श्रवण कुमार राम को कतरास से मुनीडीह, छोटेलाल सिंह को तेतुलमारी से भूली, मनम सिंह आइंद को तोपचांची से भूली, रविंद्र उराव को तोपचांची से केंदुआडीह, अमर कुमार सिंह को मधुबन से मैथन, बसंत कुमार पान को धर्माबांध से निरसा भेजा गया।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।