महान गायक किशोर कुमार का 94 वें जन्मदिन बड़े उत्साह के मना

Posted by Dilip Pandey

धनबाद: शुक्रवार को मन‌ईटांड बैंक कॉलोनी स्थित ओमकार म्यूजिक सेंटर द्वारा महान गायक स्वर्गीय किशोर कुमार का 94 वीं जन्मदिन बडे उत्साह के साथ मनाया गया। इसमें सेंटर के संस्थापक श्याम बनर्जी तथा सेंटर के छात्र एवं छात्राओं ने किशोर कुमार के गाए हुए गीतों को गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस कार्यक्रम में श्यामल सेन,सचिन पाठक,शेखर सिन्हा एवं विश्वनाथ बनर्जी,बादल सरकार उपस्थित थे। श्यामल सेन तथा सचिन पाठक ने अपने गानो से श्रोताओं का मन जीत लिया। छात्र-छात्राओं में प्रभात,पंकज,अनुश्री,अर्पिता,
सौरव,सोहन,दीपक,सूरज,संतोष,मीनू ,प्रेरणा,पवन,किशोर कुमार के कुछ प्रसिद्ध गाना जैसे भोले ओ भोले, यह लाल रंग खिलते हैं,गुल यहां चिंगारी कोई भड़के,प्यार दीवाना होता है,रात कली जब ख्वाब में आए,बंगला में नोयोनो सोरोशी केनो एवं अन्य हिट गाना गाकर उनका जन्मदिन मनाया। ज्ञात हो प्रति वर्ष इस प्रकार का आयोजन संस्था द्वारा किया जाता है जिससे संगीत प्रेमियों तथा छात्र एवं छात्राओं को संगीत के प्रति उत्साह बढे।इस कार्यक्रम का मुख्य अतिथि तारक नाथ दास ने स्वर्गीय किशोर कुमार को पुष्प अर्पित कर ‌एवं केक काटकर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया।

Related posts