Posted by Dilip Pandey
धनबाद: लोहार बरवा टुंडी रोड, आसान डाबर स्थित लालमणि वृधा सेवा आश्रम ‘अपना घर’में समाजसेवी स्वर्गीय बृज बिहारी चौधरी की तीसरी पुण्यतिथि उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन की गई। आश्रम में उपस्थित उदय प्रताप सिंह ने इस मौके पर उनके समाज के प्रति किए गए महत्वपूर्ण कार्यों की चर्चा की। स्वर्गीय ब्रिज बिहारी चौधरी के छोटे भाई विनोद चौधरी ने बताया की बृजबिहारी चौधरी की पुण्यतिथि हर वर्ष लालमणि आश्रम में मनाने का सबसे खास उद्देश्य, आश्रम मे आश्रय ले रहे माताओं पिताओं की निस्वार्थ रूप से सेवा करना है उनका मूल्यवान आशीर्वाद लेना है।इससे हम सारे परिवार एवं मित्रों को एक सुखद अनुभूति एवं हार्दिक संतुष्टि मिलती है।साथ ही वृद्धजनों को भी हम लोगों को देखकर एक अपनापन की अनुभूति होती है। और मेरे भैया की आत्मा को इन असहाय माताओं पिताओं की कल्याणकारी सेवा कार्य से अवश्य शांति मिली होगी। समस्त वृद्धजनों ने विनोद चौधरी, उनकी पत्नी अर्चना चौधरी, समाजसेवी उदय प्रताप सिंह समेत सभी को उनके सर पर हाथ रखकर अपना हार्दिक आशीर्वाद दिया। आश्रम के अध्यक्ष नौशाद गद्दी ने कहा आश्रम कि बुजुर्गों के लिए खाद्यान्न सामग्री रोजमर्रा की वस्तुएं जुगाड़ करना एक बहुत कठिन कार्य है लेकिन विनोद चौधरी उदय प्रताप सिंह एवं अन्य सैकड़ों सेवाकर्ताओं,संस्थाओं का बुजुर्गों की सेवा का शानदार सोच और समय-समय पर महत्वपूर्ण सहयोग से हम आश्रम प्रबंधन को इन माताओं पिताओं की सेवा करने की प्रबल शक्ति मिलती है। और सभी के सेवा मदद के फल स्वरूप समस्त आश्रम के बुजुर्गों के जीवनयापन की जरूरतें एवं जीने की राह आसान हो जाती हैं। आश्रम के सदस्य ओंकार मिश्रा ने कहा हर दिन इनके पौष्टिक खान-पान, स्वास्थ्य का देखरेख इनकी समस्त इच्छा और सबसे खास बात इनको मजबूत मनोबल देने में हम नियमित रूप से समर्पित है। पुण्यतिथि कार्यक्रम में समाजसेवी उदय प्रताप सिंह, विनोद चौधरी, अर्चना चौधरी, अंकिम वत्स, पंकज सिंह, श्वेताभ सुमन, अमन सिंह, अजय पांडे, आश्रम के अध्यक्ष नौशाद गद्दी, आश्रम के सक्रिय सदस्य ओंकार मिश्रा समेत अन्य सेवाकर्ता उपस्थित थे।