सोनो झुमराज स्थान प्रसाद खाने जा रहे बाइक सवार दो युवकों को थाना क्षेत्र के बेलाटांड़ के समीप एक होंडा सिटी कार ने टक्कर मार दी थी। इस दुर्घटना में गिद्धौर थाना क्षेत्र के महुली निवासी बाइक सवार विभूति कुमार व कर्पूरी ठाकुर गंभीर रूप से घायल हुआ था। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार संख्या बीआर 01 डीएक्स 6268 को कब्जे में लेकर कार चालक दीघा पटना निवासी पुलिस कुमार व सवार गर्दनीबाग पटना निवासी नित्यानंद कुमार को हिरासत में लिया था। ग्रामीणों ने दोनों के शराब पीने की बात कही थी। ब्रेथ एनेलाइजर से जांच के बाद दोनों में शराब सेवन की पुष्टि हुई। थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त कार के चालक व सवार में शराब पीने की पुष्टि हुई। दोनों को गिरफ्तार करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
सोनो( जमुई):- सड़क दुर्घटना में घायल युवक की प्राथमिक उपचार के बाद किया रेफर
सोनो( जमुई):- सड़क दुर्घटना में घायल युवक की प्राथमिक उपचार के बाद किया रेफर