Posted by Dilip Pandey
धनबाद: शुक्रवार को लालमणि वृद्ध सेवा आश्रम के अध्यक्ष नौशाद गद्दी ने उपायुक्त वरुण रंजन को ओल्ड एज होम के हस्तांतरण से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में विभाग के द्वारा पत्रांक संख्या 14444/ 22 .7. 2023 को ओल्ड एज होम लालमुनी वृद्धा सेवा आश्रम को आवंटित की गई थी।लेकिन वहां पर शुभ दृष्टि संस्था के कोई पदाधिकारी जो अपने को झारखंड बाल संरक्षण आयोग का सदस्य बताकर ओल्ड एज होम को हस्तांतरित करने के बजाय टालमटोल कर रहे हैं जबकि उनका आश्रम खाली करने का नोटिस विभाग द्वारा पत्रांक संख्या1471/ 25 .7. 2023 के द्वारा दिया जा चुका है। ज्ञापन में आगे लिखा कि वह ओल्ड एज होम के सचिव है और पूर्व में ओल्ड एज होम उन्हें आवंटित किया गया था। धनबाद उपायुक्त एवं समाज कल्याण विभाग झारखंड सरकार के अनुमति से ओल्ड एज होम लालमणि वृद्धा सेवा आश्रम को आवंटित किया गया है पर वे अभी भी वहां ताला जड़े हुए हैं और यह करके जमे हुए हैं कि मैं बाल संरक्षक आयोग का सदस्य हूं, जब तक मैं हूं,यहां मैं ही रहूंगा किसी को यह ओल्ड एज होम नहीं मिलेगा। आगे लालमणि वृद्धा आश्रम के अध्यक्ष ने ज्ञापन में उपायुक्त वरुण रंजन से निवेदन किया कि यथाशीघ्र उचित कार्रवाई करते हुए ओल्ड एज होम में लगे ताले को खुलवा कर संचालन हेतु हमें हस्तांतरित करवाने की कृपा करें तथा सेवा दान का मार्ग प्रशस्त करें। आग्रह किया कि ओल्ड एज होम लाल मुनी सेवा आश्रम को हैंड ओवर करवाया जाए जिससे हम अपनी टीम के साथ सेवा की सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से शुरू करें। उपायुक्त को ज्ञापन सौपने में आश्रम के अध्यक्ष नौशाद गद्दी, कुमार मधुरेंद्र सिंह आजीवन सदस्य भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी सह लालमनि आश्रम सदस्य, आश्रम सदस्य ओंकार मिश्रा, आश्रम सदस्य तरुण कुमार शामिल थे।