Posted by Dilip Pandey
झरिया: भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह ने इंसानियत की जीती-जागती मिसाल पेश की है। उन्होंने मानवता का परिचय देते हुए मनचले अपराधी तत्व के युवकों द्वारा मोटरसाइकिल से धक्का मार कर गंभीर रूप से घायल हुई छात्रा को अपनी ही गाड़ी से पास के नजदीकी अस्पताल अपने सहयोगियों के माध्यम से पहुंचाया। रागिनी सिंह ने एंबुलेंस का इंतजार नहीं करते हुए गंभीर अवस्था में घायल छात्रा को अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया और इंसानियत की जीती-जागती मिसाल पेश की। गौरतलब हो कि सोमवार को भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह अपने भाजपा कार्यालय से तिंरगा यात्रा में शामिल होने के लिए झरिया जा रही थी. कार्यालय से बाहर निकलते ही कुछ दूरी पर रागिनी सिंह की नजर एक घायल छात्रा पर पड़ी उन्होंने अपने काफिले को फौरन रुकवाया और गाड़ी से नीचे उतर आईं। छात्रा को देखा जो दर्द से तड़प रही थी. श्रीमती सिंह ने पहले घायल छात्रा को उठाकर अपने सहयोगियों की मदद से अपनी गाड़ी से उन्हें अस्पताल पहुंचाया जहां उनका इलाज शुरू किया गया। गौरतलब है कि आज की तेज रफ्तार जिंदगी में जहां सभी अपने अपने जीवन को जीने में लगे हैं, तो वहीं भारतीय जनता पार्टी की नेत्री ने इस तरह घायल को अस्पताल पहुंचा कर लोगों के लिए एक मिसाल बनने का काम की है। वहीं घटना में घायल छात्रा ने बताया कि युवकों द्वारा लगातार उसे परेशान किया जा रहा था और आज मना करने पर उसके साथ मारपीट एवं गाड़ी से धक्का मारकर घायल कर दिया गया।

