कनकनी कोलियरी में शुक्रवार को रामअवतार आउटसोर्सिंग कंपनी से रोजगार समेत तीन सूत्री माँग को लेकर कनकनी ग्रामीण एकता के बैनर तले स्थानिय ग्रामीणो ने र्कायलय का घेराव कर बिरोध पर्दशन किया है ।


कनकनी कोलियरी में शुक्रवार को रामअवतार आउटसोर्सिंग कंपनी से रोजगार समेत तीन सूत्री माँग को लेकर कनकनी ग्रामीण एकता के बैनर तले स्थानिय ग्रामीणो ने र्कायलय का घेराव कर बिरोध पर्दशन किया है ।
बताया जाता है कि आज सुबह कनकनी चार न० से स्थानिय ग्रामीणो ने कनकनी ग्रामीण एकता के बैनर तले सैकडो की संख्या में कनकनी से जूलुश निकाल कर मदनाडीह होते हुए कनकनी कोलियरी र्कायलय पहुँचा । उक्त जुलुश का नेतृत्व राकेश चौहान कर रहे थे । इन्होने सभी ग्रामीणों को लेकर र्कायलय का घेराव किया और जमकर बिरोध पर्दशन किये । कुछ समय के पश्चात ग्रामीणों ने कोलियरी प्रबंधन को तीन सूत्री माँग पत्र सौंपा ।उक्त माँग पत्र में स्थानिय ग्रामीणो को नियोजन देना , रैयतो को उचित मुआवजा देना , तथा विस्थापितो को सुरक्षीत स्थान पर पुर्नवास करवाने की माँग शामिल है । इस बाबत कोलियरी प्रबंधक से ग्रामीण नेताओं की वार्ता हुई । जिसमे प्रबंधक पी एस के सिन्हा ने कहा कि रोजगार देने का काम आउट र्सोसिंग कंपनी करेगी । बाकी माँग पत्र हमलोगो ने स्वीकार कर लिया है जिसपर वरीय प्रबंधन विचार करेगें । आज के इस आन्दोलन में शामील होने वालो में संजय चौहान , उदय शंकर , चनुमा चौहान, रामलाल चौहान , बिनोद चौहान , रामाशंकर चौहान , जितेन्द्र चौहान , बिनोद चौहान आदि थे ।

Related posts