Posted by Dilip Pandey
धनबाद: रविवार को लिंड्से क्लब हीरापुर में अजीत राय स्मृति सम्मान समारोह के लिए आयोजन समिति का बैठक प्रो. दीपक कुमार सेन के अध्यक्षता में संपन्न हुई । इस बैठक का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन डॉ. काशी नाथ चटर्जी द्वारा किया गया। मंचासीन में कल्याण घोषाल,डॉ. सिद्धार्थ बनर्जी, हेमंत कुमार जायसवाल,अशोक कुमार व हेमंत मिश्रा उपस्थित थे। इस बैठक को लेकर डॉ. काशी नाथ चटर्जी द्वारा कहा गया कि प्रत्येक वर्ष 20 दिसंबर को स्व. अजीत राय कि पुण्यतिथि पर जन पक्षीय लेखक, कवि,साहित्यकार का सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा।तथा इस वर्ष अजीत राय के स्मृति में रंगुनी , भूली में पुस्तकालय खोली जाएगी। उपस्थित सभी लोगों ने अपने विचार रखें तथा उपरोक्त चर्चाओं का समर्थन किए।अजीत राय स्मृति सम्मान समारोह के सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति का गठन किया गया ।अध्यक्ष प्रो. डॉ. दीपक कुमार सेन, संरक्षक – डॉ. काशी नाथ चटर्जी, उपाध्यक्ष में सिद्धार्थ बनर्जी, कल्याण घोषाल,अशोक कुमार,अनिल अन्हातु,सचिव अनवर शमीम,संयुक्त सचिव चंदन सरकार,कोषाध्यक्ष दीपांकर बराट, कार्यकारणी सदस्य में हेमंत कुमार जायसवाल,रमेश,अमलेंडु चक्रवर्ती,परेश नाथ बनर्जी, पार्थोसेन गुप्ता,विकाश कुमार ठाकुर,रवि सिंह व भोला नाथ राम को बनाया गया ।

