सब जूनियर गर्ल्स नेशनल फुटबॉल चैंपियन झारखंड टीम में धनबाद के पांच खिलाड़ी शामिल

Posted by Dilip Pandey

धनबाद:अमृतसर पंजाब में आयोजित सब जूनियर गर्ल्स नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप विजेता झारखंड टीम में धनबाद के पांच खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन कर धनबाद जिला का नाम रोशन किया। फाइनल मैच में धनबाद के गौरी सिंह एवं परिवर्तित खिलाड़ी के रूप में उतरी पूर्णिमा कुमारी ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। गौरी सिंह, पूर्णिमा कुमारी ,मौटुसी मंडल, सुनैना टुडू ने एम पी एल एवं फिनिश सोसाइटी में कोच जयश्री गोराई व विक्रम सिंह तथा सुलेखा कुमारी टाटा फीडर सेंटर में कोच लखन सिंह के तत्वाधान में प्रैक्टिस कर अपनी खेल प्रतिभा को निरंतर आगे बढ़ाए है। झारखंड टीम एवं धनबाद के पांचो खिलाड़ियों को विजेता बनने पर धनबाद जिला फुटबाल संघ के पदाधिकारी श्याम पांडे, शब्बीर आलम, मृदुल बोस, मोहम्मद सलाउद्दीन, शुभंकर सरकार, उदय मिश्रा, सुनील मिश्रा, सुभाष लोध, सतीश सिंह, संतोष रजक के अलावा काफी संख्या में खेल प्रेमियों ने खुशी जताते हुए बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।

Related posts