निरसा (धनबाद ) :वरीय पदाधिकारी के आदेश पर एग्यारकुण्ड अंचलाधिकारी कृष्ण कुमार मरांडी ने क्षेत्र के मुगमा स्टेशन रोड स्थित स्याम फ्यूल्स और सक्षम उद्योग रेफेक्ट्रियो का निरीक्षण सोमवार को किया। इस संबंध में मीडिया को जानकारी देते हुए को सीओ कृष्ण कुमार मरांडी ने कहा कि वरीय पदाधिकारी के द्वारा मुगमा स्थित श्याम फ्यूल्स और सक्षम उद्योग रेफेक्ट्री के जांच का आदेश आया था। जिसमे सूचना मिली थी कि इन दोनों रिफ्रैक्ट्री में अवैध कोयले का संचालन कारोबार चल रहा है जिसके आलोक में जांच की गई है।
जांच में फिलहाल वैसा कुछ नहीं पाया गया है। रिपोर्ट वरीय पदाधिकारी को सौपी जाएगी । सीओ ने कहा कि अगर क्षेत्र में किसी भी तरह के अवैध कोयले का कारोबार या अवैध कोयला से भट्टा का संचालन हो रहा है तो सूचना मिलने पर वैसे रेफेक्ट्री और मालिक पर कार्यवाही की जाएगी । क्षेत्र में किसी भी हाल में अवैध कोयले का खेल नहीं चलने दिया जाएगा ।

