75 वें आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत उपायुक्त ने आज समाहरणालय से जिला जल एवं स्वच्छता समिति के जन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा स्वतंत्रता के 75 वें वर्षगांठ के अवसर पर राष्ट्रीय स्तर पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य विभिन्न प्रखंडों में प्रचार प्रसार करके लोगों के बीच स्वच्छता संवाद, स्थाई एवं सुजलाम अभियान, सत्याग्रह से सवचछाग्रह अभियान, स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के प्रति लोगों को जागरूक करना है।
इस मौके पर पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल संख्या एक एवं दो के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), सभी प्रखंड समन्वयक, सोशल मोबिलाईजर तथा अन्य लोग उपस्थित थे।
![](https://i1.wp.com/azadduniyanews.com/wp-content/uploads/2021/10/WhatsApp-Image-2021-10-17-at-2.03.05-PM.jpeg?w=640)
![](https://i2.wp.com/azadduniyanews.com/wp-content/uploads/2021/10/WhatsApp-Image-2021-10-17-at-2.05.18-PM-1024x261.jpeg?resize=640%2C163)