झारखंड पाकुड़ सीएम हेमंत सोरेन पहुँचे हेलीकॉप्टर से पाकुड़, दिया गार्ड ऑफ ऑनर,मंत्री आलमगीर आलम,मंत्री सत्यानंद भोग्ता, सांसद विजय हांसदा ,सचिव विनय चौबे भी है साथ मे, हेलीपेड में विधायक दिनेश मरांडी, डीसी, डीआईजी,एसपी,सहित जेएमएम और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुके देकर किया स्वागत,सीएम पहुँचे परिसदन,आज यहाँ होगा रात्रि विश्राम।

