सेल्फ एडुकेट पी आई ए में प्रशिक्षण हेतु 10 कैंडिडेट्स देवघर रवाना




दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तत्वावधान में गुरुवार को प्रखंड परिसर में अवस्थित जे एस एल पी एस कार्यालय से जमदेहीं और मोरबासा क्लस्टर के कैंडिडेट्स सैफ एजुकेटेड पी आई ए में प्रशिक्षण हेतु देवघर रवाना हुए।बताते चले जमदेहीं क्लस्टर के जॉब रिसोर्स पर्सन बबली यादव और मोरबसा क्लस्टर के जॉब रिसोर्स पर्सन पूजा मिश्रा तथा सैफ एजुकेटेड के मोबिलाइज़र केशव चन्द्र महतो के अगुवाई में नाला से कुल 10 युवक युवती देवघर में प्रशिक्षण प्राप्त कर कुशल और स्वालंबन बनेंगे।मालूम हो कि डी डी यू जी के वाई के तहत आज सैकड़ों बेरोजगार को रोजगार के मुख्य धारा से जोड़ा जा रहा है। डी डी यू जी के वाई के तहत खाली हाथ को काम मिली और मुरझी हुई चेहरा को नया मुस्कान।आज हमारे समाज में हजारों हजार ऐसे बेरोजगार युवा है जो तास के पन्नों के साथ अपने दिन गुजार रहे हैं तो ऐसे बेरोजगार युवक को ट्रैनिंग देकर उन्हें रोजगार मुहैया कराना डी डी यू जी के वाई का मुख्य उद्देश्य है।इस योजना से युवा अब आत्मनिर्भर और अपने खुद के पैरो में खड़ा होता हुआ नजर आ रहा है।इसके सौजन्य में कैंडिडेट्स को मेडिकल,कंप्यूटर हार्डवेयर,सिलाई कटाई सहित विभिन्न तरह के ट्रैनिंग दिया जा रहा है ।बताते चले कि 25 सितबर को सिलाई कटाई ट्रैनिंग हेतु बांकुरा रवाना होने वाला है।

Related posts