हजारीबाग:टीवी मरीजों की पहचान को लेकर सहिया को दिया गया प्रशिक्षण



बरकट्ठा:- राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम के तहत टीबी के मरीजों की पहचान को लेकर सीएचसी बरकट्ठा में प्रशिक्षण दिया गया ।जिसकी अध्यक्षता सीएचसी बरकट्ठा के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रजनीकांत ने की। कार्यक्रम में सीएचसी बरकट्ठा के कर्मियों ,सहिया साथी एवं सहिया को प्रशिक्षण दिया गया ।प्रखंड की सहिया एवं सहिया साथियों की टीम गठित की गयी। जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ आर के जायसवाल ने बताया कि इलाज के दौरान मरीजों को पोषण के लिए 500 रुपये मासिक भत्ते भी दिये जायेंगे ।मौके पर बीपीएम रंजीत कुमार सिंह , लैब टेक्नीशियन अजय कुमार ,भवेश कुमार ,बीटीटी प्रकाश पंडित , नरोत्तम राम ,सहिया साथी रीना देवी , गूंजा देवी ,चंपा देवी ,सहिया अनीता देवी , सुमित्रा देवी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Related posts