DHANBAD:कोहरे के कारण संरक्षा के मद्देनजर ट्रेनों के परिचालन में बदलाव



दिलीप पाण्डेय की रिर्पोट

हाजीपुर-16.10.2024

कोहरे के कारण संरक्षित रेल परिचालन को सुनिश्चित करने के दृष्टिकोण से दिनांक 01.12.24 से 28.02.25 तक कुछ ट्रेनों का परिचालन रद्द/आंशिक रूप से रद्द तथा कुछ ट्रेनों के परिचालन के दिनों में कमी की गयी है जिनका विवरण निम्नानुसार है –

(क) पूर्णतः रद्द ट्रेनें (Trains fully cancelled):-

1. गाड़ी सं. 12538 प्रयागराज रामबाग-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस    – 02.12.24 से 08.01.25 तक
2. गाड़ी सं. 12537 मुजफ्फरपुर-प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस    – 02.12.24 से 08.01.25 तक

3. गाड़ी सं. 22198 वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी)-कोलकाता एक्स. – 06.12.24 से 10.01.25 तक
4. गाड़ी सं. 22197 कोलकाता-वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी) एक्स. – 08.12.24 से 12.01.25 तक

5. गाड़ी सं. 15903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस  – 02.12.24 से 28.02.25 तक
6. गाड़ी सं. 15904 चंडीगढ-डिब्रूगढ़़ एक्सप्रेस  – 04.12.24 से 02.03.25 तक

7. गाड़ी सं. 15620 कामाख्या-गया एक्सप्रेस  – 02.12.24 से 24.02.25 तक
8. गाड़ी सं. 15619 गया-कामाख्या एक्सप्रेस   – 03.12.24 से 25.02.25 तक

9. गाड़ी सं. 15621 कामाख्या-आनंद विहार एक्सप्रेस  – 05.12.24 से 27.02.25 तक
10. गाड़ी सं. 15622 आनंद विहार-कामाख्या एक्सप्रेस  – 06.12.24 से 28.02.25 तक

11. गाड़ी सं. 12873 हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस –  02.12.24 से 09.01.25 तक
12. गाड़ी सं. 12874 आनंद विहार-हटिया एक्सप्रेस –  03.12.24 से 10.01.25 तक

13. गाड़ी सं. 22857 संतरागाछी-आनंद विहार एक्सप्रेस – 02.12.24 से 06.01.25 तक
14. गाड़ी सं. 22858 आनंद विहार-संतरागाछी एक्सप्रेस – 03.12.24 से 07.01.25 तक

15. गाड़ी सं. 18103 टाटा-अमृतसर एक्सप्रेस – 02.12.24 से 26.02.25 तक
16. गाड़ी सं. 18104 अमृतसर-टाटा एक्सप्रेस – 04.12.24 से 28.02.25 तक

17. गाड़ी सं. 14003 मालदा टाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस –  03.12.24 से 01.03.25 तक
18. गाड़ी सं. 14004 नई दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस  – 01.12.24 से 27.02.25 तक

19. गाड़ी सं. 14524 अम्बाला-बरौनी हरिहर एक्सप्रेस – 03.12.24 से 25.02.25 तक
20. गाड़ी सं. 14523 बरौनी-अम्बाला हरिहर एक्सप्रेस – 05.12.24 से 27.02.25 तक

21. गाड़ी सं. 14618 अमृतसर-पूर्णिया कोर्ट जनसेवा एक्सप्रेस – 01.12.24 से 28.02.25 तक
22. गाड़ी सं. 14617 पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस – 03.12.24 से 02.03.25 तक

23. गाड़ी सं. 12327 हावड़ा-देहरादून उपासना एक्सप्रेस – 03.12.24 से 28.02.25 तक
24. गाड़ी सं. 12328 देहरादून-हावड़ा उपासना एक्सप्रेस – 04.12.24 से 01.03.25 तक

(ख) परिचालन के दिनों में कमी कर के चलायी जाने वाली ट्रेनें
   (Reduction in Frequency of trains) :-

दिनांक 01.12.2024 से 28.02.2025 तक प्रारंभिक स्टेशन (Originating station) से खुलने वाली निम्नलिखित ट्रेनों का परिचालन उनके आगे अंकित दिन को रद्द रहेगा :-

1. गाड़ी सं. 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस – प्रत्येक सोमवार एवं गुरूवार को रद्द
2. गाड़ी सं. 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस- प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को रद्द

3. गाड़ी सं. 12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस – प्रत्येक मंगल, गुरू एवं शनिवार को रद्द
4. गाड़ी सं. 12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस – प्रत्येक बुध, शुक्र एवं रविवार को रद्द

5. गाड़ी सं. 12505 कामाख्या-आनंद विहार नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस – प्रत्येक रवि एवं बुधवार को रद्द
6. गाड़ी सं. 12506 आनंद विहार-कामाख्या नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस – प्रत्येक मंगल एवं शुक्रवार को रद्द

7. गाड़ी सं. 15483 अलीपुरद्वार-दिल्ली सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस – प्रत्येक बुध एवं शनिवार को रद्द
8. गाड़ी सं. 15484दिल्ली-अलीपुरद्वार सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस – प्रत्येक शुक्र एवं सोमवार को रद्द

9. गाड़ी सं. 12523 न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली एक्सप्रेस – प्रत्येक मंगलवार को रद्द
10. गाड़ी सं. 12524 नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस – प्रत्येक बुधवार को रद्द

11. गाड़ी सं. 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस – प्रत्येक शनिवार को रद्द
12. गाड़ी सं. 15910 लालगढ-डिब्रूगढ़़ अवध आसाम एक्सप्रेस – प्रत्येक मंगलवार को रद्द

13. गाड़ी सं. 12529 पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस – प्रत्येक सोम, मंगल एवं बुधवार को रद्द
14. गाड़ी सं. 12530 लखनऊ-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस – प्रत्येक सोम, मंगल एवं बुधवार को रद्द

15. गाड़ी सं. 15079 पाटलिपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस – प्रत्येक रवि, सोम, बुध एवं शुक्रवार को रद्द
16. गाड़ी सं. 15080 गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस – प्रत्येक रवि, सोम, बुध एवं शुक्रवार को रद्द

17. गाड़ी सं. 15074 टनकपुर-सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस – प्रत्येक बुधवार को रद्द
18. गाड़ी सं. 15073 सिंगरौली-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस – प्रत्येक गुरूवार को रद्द

19. गाड़ी सं. 15076 टनकपुर-शक्तिनगर त्रिवेणी एक्सप्रेस – प्रत्येक मंगल एवं शनिवार को रद्द
20. गाड़ी सं. 15075 शक्तिनगर-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस – प्रत्येक बुध एवं रविवार को रद्द

21. गाड़ी सं. 22405 भागलपुर-आनंद विहार गरीबरथ एक्सप्रेस – प्रत्येक गुरूवार को रद्द
22. गाड़ी सं. 22406 आनंद विहार-भागलपुर गरीबरथ एक्सप्रेस – प्रत्येक बुधवार को रद्द

23. गाड़ी सं. 13019 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस – प्रत्येक रविवार को रद्द
24. गाड़ी सं. 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस – प्रत्येक मंगलवार को रद्द

(ग) आंशिक रूप से रद्द ट्रेनें (Partially cancelled trains) :-

1. गाड़ी सं. 12177 हावड़ा-मथुरा जं. चंबल एक्सप्रेस- 06.12.24 से 10.01.25 तक आगरा कैंट और मथुरा जं के बीच रद्द रहेगी ।

2. गाड़ी सं. 12178 मथुरा जं.-हावड़ा चंबल एक्सप्रेस- 02.12.24 से 06.01.25 तक मथुरा जं और आगरा कैंट के बीच रद्द रहेगी ।

        
(सरस्वती चन्द्र)
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी

Related Posts

बॉर्डर पर चलाया गया सघन जांच अभियान

बॉर्डर पर चलाया गया सघन जांच अभियान

झरिया और पुटकी में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद..एक धंधेबाज गिरफ़्तार,दूसरा फरार..केस दर्ज

झरिया और पुटकी में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद..एक धंधेबाज गिरफ़्तार,दूसरा फरार..केस दर्ज

You Missed

बॉर्डर पर चलाया गया सघन जांच अभियान

बॉर्डर पर चलाया गया सघन जांच अभियान

झरिया और पुटकी में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद..एक धंधेबाज गिरफ़्तार,दूसरा फरार..केस दर्ज

झरिया और पुटकी में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद..एक धंधेबाज गिरफ़्तार,दूसरा फरार..केस दर्ज

रंगबाजी को लेकर सिंह मेंशन  का  कोयला उठाव नहीं होने से ट्रक 4 दिन से कोलियरी में हैं खड़ा

रंगबाजी को लेकर सिंह मेंशन  का  कोयला उठाव नहीं होने से ट्रक 4 दिन से कोलियरी में हैं खड़ा

आईएएस अलका तिवारी बन सकती हैं झारखंड की मुख्य सचिव

आईएएस अलका तिवारी बन सकती हैं झारखंड की मुख्य सचिव

कोयला की हेराफेरी की जांच के लिए सीबीआई की टीम ने धनबाद में धमक दे दी है।

कोयला की हेराफेरी की जांच के लिए सीबीआई की टीम ने धनबाद में धमक दे दी है।

सिंह नेचुरल आउटसोर्सिंग कंपनी के भूमि पूजन में ग्रामीणों ने डाला खलल

सिंह नेचुरल आउटसोर्सिंग कंपनी के भूमि पूजन में ग्रामीणों ने डाला खलल

चुनाव को लेकर अंगारपथरा में निकाला गया फ्लैग मार्च

चुनाव को लेकर अंगारपथरा में निकाला गया फ्लैग मार्च

झारखंड के 8 लाख युवाओं को देंगे नौकरी, पूर्व CM चंपाई का बड़ा वादा; एक शर्त

झारखंड के 8 लाख युवाओं को देंगे नौकरी, पूर्व CM चंपाई का बड़ा वादा; एक शर्त

आमटाल मोड़ की शराब दुकान पर डुप्लीकेट शराब को लेकर तूं-तूं मैं-मैं

आमटाल मोड़ की शराब दुकान पर डुप्लीकेट शराब को लेकर तूं-तूं मैं-मैं

जहरीली शराबकांड से गरमायी बिहार की सियासत,बोले तेजस्वी – सत्ता संरक्षण में कर दी गई हत्या

जहरीली शराबकांड से गरमायी बिहार की सियासत,बोले तेजस्वी – सत्ता संरक्षण में कर दी गई हत्या

NDA में कन्फ्यूजन,INDIA के पास सॉल्यूशन,BJP की भागम दौड़ झारखण्ड का मुख्यमंत्री कौन

NDA में कन्फ्यूजन,INDIA के पास सॉल्यूशन,BJP की भागम दौड़ झारखण्ड का मुख्यमंत्री कौन

झारखंड विस चुनाव के पहले चरण के लिए प्रत्याशियों की नॉमिनेशन प्रक्रिया कल से शुरू

झारखंड विस चुनाव के पहले चरण के लिए प्रत्याशियों की नॉमिनेशन प्रक्रिया कल से शुरू

नीरज सिंह हत्याकांड: आरोपी डब्लू मिश्रा को हाईकोर्ट ने दी जमानत,जेल में बंद हैं पूर्व विधायक

नीरज सिंह हत्याकांड: आरोपी डब्लू मिश्रा को हाईकोर्ट ने दी जमानत,जेल में बंद हैं पूर्व विधायक

झरिया कोयरीबांध बाल्मीकि मोहल्ला में महर्षि बाल्मीकि जयंती मनी

झरिया कोयरीबांध बाल्मीकि मोहल्ला में महर्षि बाल्मीकि जयंती मनी

Dhanbad:सेक्टर ऑफिसर व सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों को दिया प्रशिक्षण

Dhanbad:सेक्टर ऑफिसर व सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों को दिया प्रशिक्षण

सोनो(जमुई):-36 घंटे बाद भी थाना में रखा युवक का शव,नहीं हो सकी शिनाख्त

सोनो(जमुई):-36 घंटे बाद भी थाना में रखा युवक का शव,नहीं हो सकी शिनाख्त

सोनो(जमुई):- गुप्त सूचना पर पुलिस ने अवैध बालू लदा तीन ट्रक किया जब्त

Dhanbad:जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने पोस्टल बैलेट से मतदान कराने को लेकर की बैठक

Dhanbad:जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने पोस्टल बैलेट से मतदान कराने को लेकर की बैठक

देसी पिस्टल व पांच कारतूस के साथ बोकारो के को-ऑपरेटिव मोड़ से एक युवक गिरफ्तार

देसी पिस्टल व पांच कारतूस के साथ बोकारो के को-ऑपरेटिव मोड़ से एक युवक गिरफ्तार

हेमंत सोरेन की गठबंधन सरकार पर लगाएं गंभीर आरोप बिरेंद्र पासवान

हेमंत सोरेन की गठबंधन सरकार पर लगाएं गंभीर आरोप बिरेंद्र पासवान

चुनावी खर्च पर निर्वाचन आयोग सख्त, बैंकों से 10 लाख से अधिक की निकासी पर इनकम टैक्स की कार्रवाई

चुनावी खर्च पर निर्वाचन आयोग सख्त, बैंकों से 10 लाख से अधिक की निकासी पर इनकम टैक्स की कार्रवाई

जूनियर डॉक्टरों का कार्य बहिष्कार, बिना इलाज कराए लौटे मरीज, आज से चलेगी ओपीडी

जूनियर डॉक्टरों का कार्य बहिष्कार, बिना इलाज कराए लौटे मरीज, आज से चलेगी ओपीडी

Dhanbad:कदाचार करते परीक्षार्थी को वीक्षक ने मारा थप्पड़, विरोध में हंगामा

Dhanbad:कदाचार करते परीक्षार्थी को वीक्षक ने मारा थप्पड़, विरोध में हंगामा

साउथ स्टार राम चरण की फ़िल्म ‘गेम चेंजर’ मकर संक्रांति के अवसर पर होगी रिलीज़…..!

साउथ स्टार राम चरण की फ़िल्म ‘गेम चेंजर’ मकर संक्रांति के अवसर पर होगी रिलीज़…..!

हिंदी फीचर फिल्म ‘अपना अमिताभ’ का ट्रेलर और पोस्टर जारी….!

हिंदी फीचर फिल्म ‘अपना अमिताभ’ का ट्रेलर और पोस्टर जारी….!

प्राइम वीडियो ने जारी किया स्पाई थ्रिलर ‘सिटाडेल : हनी बनी’ का ट्रेलर

प्राइम वीडियो ने जारी किया स्पाई थ्रिलर ‘सिटाडेल : हनी बनी’ का ट्रेलर

धनबाद के तीनों शाखा एक साथ मिलकर करेंगे चुनाव का प्रचार प्रसार और जनसंपर्क अभियान

धनबाद के तीनों शाखा एक साथ मिलकर करेंगे चुनाव का प्रचार प्रसार और जनसंपर्क अभियान

Dhanbad:जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने की राजनीतिक दलों के साथ बैठक

Dhanbad:जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने की राजनीतिक दलों के साथ बैठक

DHANBAD:जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी कोषांग को तेजी से कार्य पूरा करने का दिया निर्देश

DHANBAD:जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी कोषांग को तेजी से कार्य पूरा करने का दिया निर्देश

धनबाद जिला के सभी छः विधानसभा क्षेत्र के लिए समाहरणालय में होगा नामांकन

धनबाद जिला के सभी छः विधानसभा क्षेत्र के लिए समाहरणालय में होगा नामांकन

बोकारो नारायणपुर निवासी अजय महतो के घर पहुंचे रणविजय सिंह

बोकारो नारायणपुर निवासी अजय महतो के घर पहुंचे रणविजय सिंह

जबलपुर मंडल पर चलने वाले नॉन- इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में किया गया बदलाव |

जबलपुर मंडल पर चलने वाले नॉन- इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में किया गया बदलाव |

DHANBAD:कोहरे के कारण संरक्षा के मद्देनजर ट्रेनों के परिचालन में बदलाव

DHANBAD:कोहरे के कारण संरक्षा के मद्देनजर ट्रेनों के परिचालन में बदलाव

सोनो(जमुई):- 112 की लापरवाही के कारण गई एक युवक की जान अज्ञात वाहन ने मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक को रौंदा, मौत

सोनो(जमुई):- 112 की लापरवाही के कारण गई एक युवक की जान अज्ञात वाहन ने मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक को रौंदा, मौत

धनबाद में बाइक चोरी करते धराया युवक, लोगों ने जमकर की धुनाई

धनबाद में बाइक चोरी करते धराया युवक, लोगों ने जमकर की धुनाई

आईआईटी (आईएसएम) धनबाद के सीवीओ कार्यालय ने संस्थान के कर्मचारियों के लिए प्रोक्यूर्मेंट रूल्स  पर एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया

आईआईटी (आईएसएम) धनबाद के सीवीओ कार्यालय ने संस्थान के कर्मचारियों के लिए प्रोक्यूर्मेंट रूल्स  पर एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया

Dhanbad:एसडीओ ने की धनबाद विस के सभी एईआरओ के साथ बैठक

Dhanbad:एसडीओ ने की धनबाद विस के सभी एईआरओ के साथ बैठक

झारखंड विधानसभा आम निर्वाचन-2024 के निमित्त गठित मीडिया कोषांग को लेकर नगर आयुक्त ने की बैठक

झारखंड विधानसभा आम निर्वाचन-2024 के निमित्त गठित मीडिया कोषांग को लेकर नगर आयुक्त ने की बैठक

Dhanbad:एसडीएम ने तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक पूरे धनबाद अनुमंडल में की निषेधाज्ञा जारी

Dhanbad:एसडीएम ने तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक पूरे धनबाद अनुमंडल में की निषेधाज्ञा जारी

Dhanbad:रणधीर वर्मा चौक पर झारखण्ड सरकार द्वारा मईयाँ सम्मान योजना मे प्रत्येक महिला को ₹ 1000/- मिलने वाला सहायता राशि को बढ़ाकर ₹ 2500/- किये जाने पर उत्साह मनाने को लेकर कार्यक्रम रखा गया

Dhanbad:रणधीर वर्मा चौक पर झारखण्ड सरकार द्वारा मईयाँ सम्मान योजना मे प्रत्येक महिला को ₹ 1000/- मिलने वाला सहायता राशि को बढ़ाकर ₹ 2500/- किये जाने पर उत्साह मनाने को लेकर कार्यक्रम रखा गया

सरायगढ़-देवघर स्पेशल अब चलेगी सरायगढ़ और पाटलिपुत्र के मध्य

सरायगढ़-देवघर स्पेशल अब चलेगी सरायगढ़ और पाटलिपुत्र के मध्य

गया और लोकमान्य तिलक के मध्य नई ट्रेन का परिचालन
गया से 23.10.2024 से तथा लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 25.10.2024 से होगा नियमित परिचालन

लखनऊ मंडल के गोरखपुर-गोंडा रेल खंड पर स्थित डोमिनगढ स्टेशन पर एनआई कार्य, ट्रेनों के परिचालन में बदलाव

लखनऊ मंडल के गोरखपुर-गोंडा रेल खंड पर स्थित डोमिनगढ स्टेशन पर एनआई कार्य, ट्रेनों के परिचालन में बदलाव

Dhanbad:शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न करने के लिए जिला प्रशासन तैयार – उपायुक्त

Dhanbad:शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न करने के लिए जिला प्रशासन तैयार – उपायुक्त

भौम प्रदोष व्रत आज, शिव-पूजा के लिए 2 घंटे 30 मिनट का शुभ मुहूर्त, नोट करें पूजाविधि, उपाय

भौम प्रदोष व्रत आज, शिव-पूजा के लिए 2 घंटे 30 मिनट का शुभ मुहूर्त, नोट करें पूजाविधि, उपाय

झारखंड में एक साथ बदले गये 19 अधिकारी

झारखंड में एक साथ बदले गये 19 अधिकारी

झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज. 2 से 3 चरणों में मतदान होने की संभावना

झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज. 2 से 3 चरणों में मतदान होने की संभावना

धनबाद – एक निजी अस्पताल के उद्घाटन में बतौर मुख्य अतिथि झारखण्ड के महामहिम राज्यपाल संतोष गंगवार

धनबाद – एक निजी अस्पताल के उद्घाटन में बतौर मुख्य अतिथि झारखण्ड के महामहिम राज्यपाल संतोष गंगवार

धनवार स्टेशन पर गोड्डा- दिल्ली- गोड्डा एक्सप्रेस का ठहराव का शुभारम्भ

धनवार स्टेशन पर गोड्डा- दिल्ली- गोड्डा एक्सप्रेस का ठहराव का शुभारम्भ

स्वच्छ भारत मिशन अभियान के अंतर्गत , भारतीय रेल द्वारा आयोजित “स्वच्छता पखवाड़ा (दिनांक 01/10/24 से 15/10/24)” के पन्द्रहवे और आखरी दिन,

स्वच्छ भारत मिशन अभियान के अंतर्गत , भारतीय रेल द्वारा आयोजित “स्वच्छता पखवाड़ा (दिनांक 01/10/24 से 15/10/24)” के पन्द्रहवे और आखरी दिन,

सोनो(जमुई):-बाबा झुमराज मंदिर के लिए गठित नई कमेटी का विरोध बढ़ता ही जा रहा है

सोनो(जमुई):-ई रिक्शा और  बाइक की टक्कर में आधा दर्जन घायल दो को बेहतर इलाज के लिए किया गया रेफर

14049/14050 गोड्डा-दिल्ली-गोड्डा एक्सप्रेस का
धनबाद मंडल के न्यू गिरीडीह-कोडरमा रेलखंड के
धनवार स्टेशन पर ठहराव

धनबाद और जम्मूतवी के मध्य चलायी जा रही
03309/03310 धनबाद-जम्मूतवी-धनबाद स्पेशल ट्रेन की बारंबारता में वृद्धि

स्वच्छ भारत मिशन अभियान के अंतर्गत , भारतीय रेल द्वारा आयोजित

स्वच्छ भारत मिशन अभियान के अंतर्गत , भारतीय रेल द्वारा आयोजित

गया- लोकमान्य तिलक के मध्य नई ट्रेन का परिचालन 

गया- लोकमान्य तिलक के मध्य नई ट्रेन का परिचालन 

झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर ऑफरों की बरसात : प्रचार की रफ्तार में सीएम हेमंत निकले आगे, भाजपा कर रही चौतरफा घेराबंदी

झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर ऑफरों की बरसात : प्रचार की रफ्तार में सीएम हेमंत निकले आगे, भाजपा कर रही चौतरफा घेराबंदी

झारखंड : 4 पूर्व मुख्यमंत्रियों की फौज के रहते फिर भी आदिवासियों में पैठ नहीं बना पा रही बीजेपी

झारखंड : 4 पूर्व मुख्यमंत्रियों की फौज के रहते फिर भी आदिवासियों में पैठ नहीं बना पा रही बीजेपी

Dhanbad:धनबाद के कई स्थानों पर रहेगा 16 तारीख तक मां अम्बे की प्रतिमा होगी धूमधाम से बिदाई

Dhanbad:धनबाद के कई स्थानों पर रहेगा 16 तारीख तक मां अम्बे की प्रतिमा होगी धूमधाम से बिदाई

DHANBAD:प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला विभिन्न नियोजकों द्वारा कुल – 54 आवेदकों को किया गया शॉर्ट-लिस्ट

DHANBAD:प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला विभिन्न नियोजकों द्वारा कुल – 54 आवेदकों को किया गया शॉर्ट-लिस्ट

ईसीआरकेयू दाखिल करेगा 22 को नामांकन पत्र

यूनियन के मान्यता प्राप्त करने के लिए 4-6 दिसम्बर
को रेलकर्मी करेंगे मतदान

झारखंड विधानसभा चुनाव: प्रचार की रफ्तार में सीएम हेमंत निकले आगे, भाजपा कर रही चौतरफा घेराबंदी*

झारखंड विधानसभा चुनाव: प्रचार की रफ्तार में सीएम हेमंत निकले आगे, भाजपा कर रही चौतरफा घेराबंदी*

DHANBAD:धू-धू कर जलने लगा रावण का पुतला देखने लगे सभी लोग पर नहीं देखना चाहिए रावण दहन

बिहार:नीतीश कुमार ने तीर धनुष चलाने की जगह फेंक दिया

बिहार:नीतीश कुमार ने तीर धनुष चलाने की जगह फेंक दिया

भ्रष्ट और आलसी अधिकारियों-कर्मचारियों की पहचान कर उन्हें जबरन रिटायर की तैयारी

भ्रष्ट और आलसी अधिकारियों-कर्मचारियों की पहचान कर उन्हें जबरन रिटायर की तैयारी

जंगली हाथियों के झुंड ने खेतों में लगी धान की फसलों को खाकर व रौंदकर किया बर्बाद

जंगली हाथियों के झुंड ने खेतों में लगी धान की फसलों को खाकर व रौंदकर किया बर्बाद

महापर्व छठ के शुभ अवसर पर जारी होगी मइंया सम्मान योजना की चौथी किस्त, 51 लाख बहनों को

महापर्व छठ के शुभ अवसर पर जारी होगी मइंया सम्मान योजना की चौथी किस्त, 51 लाख बहनों को

एक महीने से अधिक दिनों से मलेशिया में पड़ा हैं संजय का शव

एक महीने से अधिक दिनों से मलेशिया में पड़ा हैं संजय का शव

गया- लोकमान्य तिलक साप्ताहिक ट्रेन” का शुभारंभ

गया- लोकमान्य तिलक साप्ताहिक ट्रेन” का शुभारंभ

प्रवासी मजदूर हेमलाल महतो का शव पहुंचा पैतृक गांव, माहौल हुआ गमगीन

प्रवासी मजदूर हेमलाल महतो का शव पहुंचा पैतृक गांव, माहौल हुआ गमगीन

पूर्व जिला परिषद् सदस्य ने दिया मान्यवाता का परिचय, घायल अवस्था मे पड़े युवक को अपने स्कॉर्पियो से पहुचाया हॉस्पिटल

पूर्व जिला परिषद् सदस्य ने दिया मान्यवाता का परिचय, घायल अवस्था मे पड़े युवक को अपने स्कॉर्पियो से पहुचाया हॉस्पिटल

मैकलुस्कीगँज स्टेशन पर हरी झंडी दिखाकर गाड़ी संख्या 11447 जबलपुर- हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस के ठहराव का शुभारम्भ किया गया

मैकलुस्कीगँज स्टेशन पर हरी झंडी दिखाकर गाड़ी संख्या 11447 जबलपुर- हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस के ठहराव का शुभारम्भ किया गया

धनबाद सिटी एसपी ने बनियाहीर में पूजा पंडाल का किया उद्घाटन

धनबाद सिटी एसपी ने बनियाहीर में पूजा पंडाल का किया उद्घाटन

गोविंदपुर थाने की लुक में सजाया गया  दुर्गा पूजा का पंडाल

गोविंदपुर थाने की लुक में सजाया गया  दुर्गा पूजा का पंडाल

सोनो( जमुई):- सड़क दुर्घटना में घायल युवक की प्राथमिक उपचार के बाद किया रेफर

सोनो (जमुई):-महाष्टमी पर खोइछा भरने और दर्शन करने उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

प्रयागराज मंडल में यार्ड रीमॉडेलिंग कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव

वियाडा के पूर्व चैयरमैन विजय झा और वरीय एस एस पी एच पी जनार्दन ने केशलपुर रोड पूजा पंडाल का उद्घाटन किया

वियाडा के पूर्व चैयरमैन विजय झा और वरीय एस एस पी एच पी जनार्दन ने केशलपुर रोड पूजा पंडाल का उद्घाटन किया

रतन टाटा का 86 साल की उम्र में निधन:सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक अंतिम दर्शन होंगे; राजकीय सम्मान से विदाई होगी

रतन टाटा का 86 साल की उम्र में निधन:सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक अंतिम दर्शन होंगे; राजकीय सम्मान से विदाई होगी

कांग्रेस नेता रोहित यादव ने कई पूजा पंडाल का किया उदघाटन

कांग्रेस नेता रोहित यादव ने कई पूजा पंडाल का किया उदघाटन

11447/48 जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस का
धनबाद मंडल के मैकलुस्कीगंज स्टेशन पर ठहराव

सोनो(जमुई):-  मां के जयकारे से भक्तिमय हुआ माहौल कालरात्रि की आराधना के साथ खुला मंदिरों का पट,

सोनो(जमुई):-मकरकेन में वज्रपात की चपेट में आकर  दो की मौत

सोनो(जमुई):-मकरकेन में वज्रपात की चपेट में आकर  दो की मौत

सोनो(जमुई):-थाना में गुंडा सूची में दर्ज लोगों को कराया गया परेड

गिरफ्तार सोनू शर्मा सोनो थाना कांड संख्या 143/24 का है आरोपी ,विगत छह माह से था फरार

गुप्त सूचना पर तीन पिकअप पर लदे 31 मवेशियों को सोनो पुलिस ने किया जब्त

गुप्त सूचना पर तीन पिकअप पर लदे 31 मवेशियों को सोनो पुलिस ने किया जब्त

सोनो(जमुई):-अवैध   महुआ शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार

सोनो(जमुई):- गरीब परिवार की बेटी की शादी के लिए दिया सामान

सोनो(जमुई):- गरीब परिवार की बेटी की शादी के लिए दिया सामान

सोनो(जमुई):- झारखंड से लाई जा रही शराब की खेप लग्जरी कार से की जा रही थी शराब की तस्करी,पुलिस ने विदेशी शराब के साथ तीन तस्कर को किया गिरफ्तार

माननीय मुख्यमंत्री ने किया काको चौक से गोल बिल्डिंग तक 8 लेन सड़क का उद्घाटन

माननीय मुख्यमंत्री ने किया काको चौक से गोल बिल्डिंग तक 8 लेन सड़क का उद्घाटन

सोनो(जमुई):-स्टार लगे स्कार्पियो से की जा रही थी शराब की तस्करी, उत्पाद पुलिस ने चार किलोमीटर तक किया तस्करों का पीछा हाथ लगा तो सिर्फ खाली बोतल और खाली कार्टून

सोनो(जमुई):-सिविल सर्जन ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो का किया निरीक्षण बताए अस्पताल में जल्द शुरू होगी एक्स-रे की सुविधा

%d bloggers like this: