Dhanbad:जनता दरबार सबलपुर, कतरास, तोपचांची, जोरापोखर सहित अन्य क्षेत्र के फरियादियों ने सुनाई उपायुक्त को अपनी समस्याएं





शुक्रवार को आयोजित जनता दरबार में जिले के कुसुम विहार, हाउसिंग कॉलोनी, कतरास, सबलपुर, तोपचांची, जोरापोखर सहित अन्य क्षेत्रों से आए लोगों ने अपनी-अपनी शिकायतें उपायुक्त श्री संदीप सिंह को सुनाई।

बाघमारा प्रखंड के महुदा से आई एक वृद्ध महिला ने कहा कि उनका घर आग से जल गया है। पति और बेटा नहीं है। दो लड़कियां हैं। उन्होंने उपायुक्त से मदद करने की गुहार लगाई। कुसुम बिहार से आए व्यक्ति ने कहा कि 2 साल से उनकी जमीन की नापी नहीं की जा रही है और कुछ दबंग लोगों ने उस पर कब्जा जमा लिया है। छोटाअंबोना से आए फरियादी ने जमीन के हिस्से में भाई द्वारा जबरदस्ती करने और इंदिरा आवास नहीं बनाने देने की शिकायत की। हाउसिंग कॉलोनी से आए एक फरियादी ने कहा कि उन्होंने 1988 में जमीन ली थी जिसकी फर्जी जमाबंदी खोल दी गई है।

बिराजपुर से आए फरियादी ने कहा कि एसएससी डाटा में नाम होने के बाद भी पीएम आवास नहीं मिला है। लकड़का बस्ती के युवक ने कहा कि उनकी जमीन पर बीसीसीएल जबरन उत्खनन कर रहा है। परसबनिया से आए व्यक्ति ने कहा कि वहां एक बैंक द्वारा कृषि ऋण माफ नहीं किया जा रहा है। उन्होंने परसबनिया के विकास के लिए गांव को गोद लेने का आवेदन दिया।

जनता दरबार में पेंशन, गंभीर बीमारी के लिए सहायता प्रदान करने, पड़ोसियों द्वारा जमीन पर काम नहीं करने देने सहित विभिन्न प्रकार की शिकायत लोगों ने की।

कुछ मामलों के निष्पादन के लिए उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को फोन पर जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

Related posts