सड़क सुरक्षा समिति ने किया सरायढेला से गोविंदपुर तक निरीक्षण
DHANBAD:(धनबाद) उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा के निर्देशानुसार जिला सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक पूरी होने के बाद समिति के सदस्यों ने सरायढेला से गोविंदपुर तक सड़क का निरीक्षण किया।
इस दौरान टीम ने टुंडी से गोविंदपुर सुभाष चौक, बलियापुर से गोविंदपुर सुभाष चौक, गोविंदपुर साहिबगंज रोड के प्रस्थान बिंदु से फकीरडीह तक का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान टीम ने वहां की समस्या की जानकारी ली तथा समस्या के निराकरण के लिए विचार विमर्श किया।
विचार विमर्श करने के बाद टीम ने सभी सड़कों के जंक्शन से पहले स्पीड लिमिट का साइन बोर्ड लगाने, नाइट विजन रिफ्लेक्टर लगाने, मुख्य सड़क की इंट्री से पहले रंबल स्ट्रीप लगाने सहित सुरक्षा के दृष्टिकोण से अन्य आवश्यक निर्णय लिए।
टीम में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री पीयूष सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी श्री राजेश कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री दिवाकर सी द्विवेदी, ट्रैफिक डीएसपी श्री अरविंद कुमार, डीएसपी मुख्यालय १ श्री शंकर कामती, अंचल अधिकारी गोविंदपुर तथा एनएचएआई के पदाधिकारी शामिल थे।
जिला खनन पदाधिकारी रांची एवं माइनिंग इंस्पेक्टर द्वारा नामकुम थाना क्षेत्र एवं अनगड़ा थाना क्षेत्र में औचक निरीक्षण किया गया इस क्रम में अवैध बालू गश्ती के दौरान पकड़ी गई
जिला खनन पदाधिकारी रांची एवं माइनिंग इंस्पेक्टर द्वारा नामकुम थाना क्षेत्र एवं अनगड़ा थाना क्षेत्र में औचक निरीक्षण किया गया इस क्रम में अवैध बालू गश्ती के दौरान पकड़ी गई