धनबाद की आम जन की सुरक्षा और कानून व्यवस्था की अपराधियों ने धज्जियां उड़ा कर रख दी है। धनबाद के बाघमारा की हिंसक झड़प की धमक अभी थमी भी नहीं थी कि झरिया विधायक रागिनी सिंह के कार्यालय के बाहर गोली कांड की घटना हो गयी जिसने इस आग को और भड़का दिया है। जिस वक्त गोली चली थी, उस समय कार्यालय में विधायक मौजूद नहीं थीं। बताया जा रहा है विधायक के कार्यालय के बार पांच राउंड फायरिंग की गयी है।
गोलीकांड की घटना के बाद विधायक रागिनी सिंह ने अपराधियों द्वारा उन्हें टारगेट करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि किसी कारण से उनके कार्यक्रम में बदलाव हुआ जिससे वह कार्यालय में उपस्थित नहीं थी, लेकिन वहां गोली चल गयी। उन्होंने कहा कि एक दिन पहले भी कार्यालय में तोड़फोड़ की गयी। विधायक ने कहा कि उन्हें लगातार टारगेट करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव में हारने वाले अब गोली-बंदूक लेकर लड़ाई लड़ने लगे हैं।
10 जनवरी को नव दोहरीकृत ओबरा डैम-फफराकुन्ड रेलखंड पर
किया जायेगा स्पीड ट्रायल एवं सीआरएस निरीक्षण
10 जनवरी को नव दोहरीकृत ओबरा डैम-फफराकुन्ड रेलखंड पर
किया जायेगा स्पीड ट्रायल एवं सीआरएस निरीक्षण
You must log in to post a comment.