चक्रधरपुर मंडल में ब्लॉक के कारण ट्रेनों के परिचालन में किया गया बदलाव |



चक्रधरपुर मंडल में ब्लॉक के कारण ट्रेनों के परिचालन में किया गया बदलाव |

धनबाद: 01.02.25 

चक्रधरपुर मंडल के कान्ड्रा- चाण्डिल खंड में ब्लॉक के मद्देनजर ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया जाएगा  जिनका विवरण इस प्रकार है –
• दिनांक 02.02.25 एवं 05.02.25 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 58023/ 58024 टाटा- बरकाकाना- टाटा पैसेंजर के परिचालन को निरस्त किया जाएगा |
• दिनांक 02.02.25 एवं 05.02.25 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 13301 धनबाद- टाटा सुवर्णरेखा एक्सप्रेस का आंशिक समापन आद्रा स्टेशन पर किया जाएगा |
• दिनांक 02.02.25 एवं 05.02.25 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 13302 टाटा- धनबाद सुवर्णरेखा एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ आद्रा स्टेशन से किया जाएगा  |



अमरेश कुमार
(वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक, धनबाद
एवं वरीय जनसंपर्क अधिकारी)

Related posts