राँची मंडल में ब्लॉक के मद्देनजर ट्रेनों के परिचालन में किया गया बदलाव |
धनबाद: 13.02.25
दक्षिण पूर्व रेलवे के राँची मंडल में सिरम टोली फ्लाईओवर निर्माण कार्य के मद्देनजर ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है जिनका विवरण इस प्रकार है –
• दिनांक 13.02.25 से 22.02.25 तक गाड़ी संख्या 18628/18627 राँची –हावड़ा –राँची एक्सप्रेस के परिचालन को निरस्त किया जाएगा |
• दिनांक 13.02.25 से 22.02.25 तक गाड़ी संख्या 58663/58664 हटिया –शाँकी-हटिया पैसेंजर के परिचालन को निरस्त किया जाएगा |
• दिनांक 13.02.25 से 22.02.25 तक गाड़ी संख्या 58665/58666 हटिया –शाँकी-हटिया पैसेंजर के परिचालन को निरस्त किया जाएगा |
• दिनांक 15.02.25 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 13425 मालदा टाउन –सूरत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मूरी –चाण्डिल-सीनी –राउरकेला स्टेशन के रास्ते जाएगी |
• दिनांक 18.02.25 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 07052 रक्सौल –सिकंदराबाद स्पेशल परिवर्तित मार्ग मूरी –चाण्डिल-सीनी –राउरकेला स्टेशन के रास्ते जाएगी |
• दिनांक 13.02.25 से 21.02.25 तक गाड़ी संख्या 13503 वर्द्धमान –हटिया मेमू का आंशिक समापन ने.सु.च.बोस स्टेशन पर किया जाएगा |
• दिनांक 14.02.25 से 22.02.25 तक गाड़ी संख्या 13504 हटिया- वर्द्धमान मेमू का आंशिक प्रारम्भ ने.सु.च.बोस स्टेशन से किया जाएगा |
अमरेश कुमार
(वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक, धनबाद
एवं वरीय जनसंपर्क अधिकारी)
![](https://i1.wp.com/azadduniyanews.com/wp-content/uploads/2021/10/WhatsApp-Image-2021-10-17-at-2.03.05-PM.jpeg?w=640)
![](https://i2.wp.com/azadduniyanews.com/wp-content/uploads/2021/10/WhatsApp-Image-2021-10-17-at-2.05.18-PM-1024x261.jpeg?resize=640%2C163)
You must log in to post a comment.