धनबाद:श्रमिकों से संबंधित 9 सूत्री मांग पत्र के संबंध में वार्ता हेतु जनता श्रमिक संघ व बीसीसीएल सीवी एरिया के महाप्रबंधक कार्यालय में हुई बैठक

Posted by Dilip Pandey

Dhanbad:(धनबाद) श्रमिकों से संबंधित 9 सूत्री मांग पत्र के संबंध में वार्ता हेतु आज बुधवार को जनता श्रमिक संघ व बीसीसीएल सीवी एरिया के महाप्रबंधक कार्यालय में झरिया विधायक सह संघ की महामंत्री श्री मती रागिनी सिंह की मौजूदगी में बीसीसीएल प्रबंधन के साथ महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें बसंती माता दही बड़ी खदान के विस्तार करने की समुचित व्यवस्था करने को लेकर एवं खदान के अगल-बगल लाइटिंग की व्यवस्था करनी हॉल रोड को डीजीएमएस के कोल माइन रेगुलेशन के तहत डिजाइन करने डंप मैनेजमेंट की व्यवस्था जिससे खदान से 50 या 100 मीटर की दूरी हो श्रमिकों के आवास मार मती का कार्य करने बीसीसीएल कॉलोनी के अंदर सफाई का कार्य जो वर्षों से निलंबित है जिससे अनेक बीमारियों से लोग ग्रसित हो रहा है कंप्यूटर ना होने के कारण कागजी प्रक्रिया में विलंब होने से हो रही

परेशानी मृतक श्रमिक ऑन के परिजनों को नियोजन वर्षों से लंबित होने समेत सभी बिंदुओं पर चर्चा हुई जहा महाप्रबंधक ने सभी विषयों मांगों पर अपनी सहमति जताते हुए विधायक सह महामंत्री श्रीमती रागिनी सिंह को आश्वस्त करते हुए बताया कि सभी विषयों व मांगो पर विभागीय कार्यवाही करते हुए मामले का निष्पादन कर दिया जाएगा वही मीडिया से बातचीत में विधायक सह संघ की महामंत्री श्रीमती रागिनी सिंह बताया कि वार्ता सफल रही है और प्रबंधन ने सभी मांगों को मान लिया है इससे सभी श्रमिकों को लाभ मिलेगा जनता श्रमिक संघ श्रमिकों की लड़ाई में मजबूती से हमेशा अपना पक्ष रखेगा । इस दौरान केंद्रीय अध्यक्ष संतोष सिंह ,के डी पांडेय क्षेत्रीय अध्यक्ष ,ओम प्रकाश सिंह क्षेत्रीय सचिव शफीर रहमान खान अमित गुप्ता समेत बीसीसीएल पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related posts