वन-वे का पालन नहीं करने पर दर्जनों वाहनों को किया जब्त

वन-वे का पालन नहीं करने पर दर्जनों वाहनों को किया जब्त

मधुपुर के डालमिया कूप पर ट्रैफिक पुलिस ने चलाया अभियान

मधुपुर. शहर के डालमिया कूप के निकट वन वे नियमों का पालन नहीं करने पर पुलिस ने बुधवार को एक अभियान चलाकर दर्जनों टोटो व चार पहिया वाहन को जब्त कर थाना ले आया. बताया जाता है कि शहरी क्षेत्र में बढ़ती यातायात समस्याओं व जाम की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए विशेष अभियान चलाया गया. पुलिस ने बताया कि यह अभियान शहर को जाम मुक्त बनाने और यातायात को सुचारू बनाये रखने के उद्देश्य से चलाया गया है. कहा वाहन चालकों द्वारा वन-वे नियमों की अनदेखी से जाम की समस्या बढ़ रही है. ऐसे में नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए वाहन जब्त किया गया. वाहनों के दस्तावेजों की जांच के बाद वाहन मालिकों ने जुर्माना भरकर वाहनों को छुड़ाया. नियम तोड़ने पर सख्त कार्रवाई की हिदायत भी दी.

Related posts