फोटो : वीडियो द्वारा कॉन्फ्रेंस करते हुए
चौपारण प्रखण्ड में 16 नवंबर से 29 दिसम्बर तक हेमन्त सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर हेमन्त सरकार द्वारा आपके अधिकार ,आपकी सरकार ,आपके द्वार, कार्यक्रम का शुभारंभ 15 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस के दिन शुरुआत किया जा रहा है। इसमें पंचायतवार 29 दिसम्बर तक शिविर का आयोजन कर क्षेत्र की समस्याओं का ऑन द स्पॉट समाधान करने का प्रयास किया जाएगा। इस सम्बंध में बीडीओ सह सीओ प्रेमचंद सिन्हा ने बताया कि नवंबर से 16 से चोरदाहा पंचायत ,18 को दैहर,22 को झापा, 24 को दादपुर , 25 को चयकला, 27 को जवनपुर, 29 को बेला ,30 को चैथी, दिसम्बर 1 तारीख को ताजपुर, 2 को भगहर, 3 को करमा, 6 को बहेरा, 7 को मानगढ़, 9 को जगदीशपुर, 10 को पाण्डेयबारा , 11 को पडरिया, 13 को बसरिया,14 को ब्रह्मोरिया, 15 को बेलाही ,16 को रामपुर, 21 को सेलहारा कला, 22 को डेबो, 23 को गोबिन्दपुर, 24 को सिंघरावा और 26 दिसम्बर को बच्छई पंचायत में आपके अधिकार – आपकी सरकार आपके द्वार कार्य क्रम का आयोजन सम्बंध वरीय पदाधिकारी जिला भू अर्जन पदाधिकारी बिनोद कुमार के नेतृत्व में आयोजित होगी।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या