बरकट्ठा:- एक ओर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों की समस्याओं व सरकार की उपलब्धियों को लेकर कार्यक्रम हो रहे हैं ।वहीं बरकट्ठा बाजार में सिक्स लेने चौड़ीकरण से प्रभावित परिवारों को अब तक मुआवजा से महरूम रखा गया है । अपनी पीड़ा बताते हुए कनक ज्वेलर्स के ऑनर बिंदु सोनी ने कहा कि आज तक जन आवेदन पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है । एनएच2 सिक्स लेन तथा फ्लाईओवर निर्माण से प्रभावित रैयतो को अब तक एनएचआई द्वारा मुआवजा देने को लेकर बरकट्ठा बाजार में अनिश्चितता बरकरार है । वही बरकट्ठा बाजार निवासी रूपेश गुप्ता ने कहा की मुआवजा वितरण की समस्या को लेकर बरकट्ठा अंचल में 28 दिसंबर व 1अक्टूबर को भू अर्जन विभाग द्वारा शिविर का आयोजन किया गया लेकिन सिर्फ खानापूर्ति की गई। बरकट्ठा बाजार में बसे केसरहिंद प्रभावित परिवारों का दुख दर्द की चर्चा तक नहीं हुई ।मुआवजा देने की बात तो बहुत दूर है बरकट्ठा एनएच2 को सिक्स लेन फ्लाईओवर निर्माण में बड़ी संख्या में बरकट्ठा के रैयतो ने अपना दुकान व मकान को प्रशासनिक दबाव में आ कर तोड़ दिया ।मुआवजा के नाम पर आज तक एक फूटी कौड़ी नहीं मिल पाई है, सिर्फ आश्वासन मिला।कुल मिलाकर कहा जाए तो बरकट्ठा बाजार के रैयतो को एनएचआई व अधिकारियों द्वारा बेवकूफ बनाकर व अंधेरे में रखकर काम किया गया ।आज हालात यह है कि रैयत मुआवजे की मांग के लिए किस अधिकारी से बात करें समझ में नहीं आता है ।
Dhanbad:सबके सहयोग और टीम वर्क से शांतिपूर्ण मतगणना संपन्न – उपायुक्त
सबके सहयोग और टीम वर्क से शांतिपूर्ण मतगणना संपन्न – उपायुक्त