भुपेन्द्र पान्डेय
गिद्धौर:(चतरा)शनिवार को अवर सचिव झारखंड निर्वाचन आयोग रांची नवल किशोर राय व निर्वाचन आयोग के कम्प्यूटर साखा प्रभारी सैय्यद नाशिर जमील गिद्धौर पहुंचे उन्होंने प्रखंड के कई बुथों का निरीक्षण किया जिसमें गांगपुर,द्वारी, तिलैया तथा बांय में बुथ निरीक्षण किया एवं बीएलओ से कई जानकारी जुटाई तथा मतदाताओं की सूची में नाम सुधारने एवं 18 वर्ष से ऊपर के उम्र के लोगों को पहचान पत्र बनाने की बात कही मौके पर सिमरिया एसडीओ सुधीर कुमार दास,बीडीओ गणेश रजक, सीओ जय शंकर पाठक, पंचायत सेवक मिथिलेश सिंह,समेत कई उपस्थित थे।
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |