गिद्धौर:(चतरा)प्रखंड के पहरा पंचायत स्थित पांडेयबागी गांव में वन भूमि पर पनु राम द्वारा प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास निर्माण किया जा रहा था।जिसकी सूचना वन विभाग को दिया गया। वनरक्षी देव प्रकाश,अनुज कुमार, धर्मेंद्र मिश्रा,रूपलाल यादव व ललटू कुमार ,चालक अब्दुल सलाम की टीम ने छापेमारी अभियान चलाकर निर्माण कार्य स्थल से कुदाल व कढ़ाई को जब्त कर लिया। जबकि एक मजदूर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार मजदूर पत्थलगड़ा के सीतलपुर निवासी रामवृक्ष राम के पुत्र शत्रुघ्न दास बताया जा रहा है।
माननीय मुख्यमंत्री ने किया काको चौक से गोल बिल्डिंग तक 8 लेन सड़क का उद्घाटन
माननीय मुख्यमंत्री ने किया काको चौक से गोल बिल्डिंग तक 8 लेन सड़क का उद्घाटन*