_दिव्यांगजनों के पेंशन एवं अन्य आवेदनों को दी गई ऑन स्पॉट स्वीकृति_
*आवेदन प्राप्त होने पर एक घंटे मे लगाई गई स्ट्रीट लाइट*
_स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को स्वरोजगार हेतु प्रदान की गई राशि_
*शिकायतों का हुआ त्वरित निपटारा*
_केसीसी, कंबल, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, धोती-साड़ी वितरण, स्वास्थ्य जांच, कोविड वैक्सीन कैम्प, मुख्यमंत्री रोज़गार सृजन योजना तहत लोन सहित विभिन्न आवेदन निष्पादित_
16 नवंबर से 28 दिसंबर 2021 की अवधि के दौरान जिले के सभी पंचायतों में “आपके अधिकार- आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन निर्धारित है।
बुधवार को जिले के 6 प्रखंडों के 6 पंचायतों में पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया। साथ ही धनबाद नगर निगम एवं चिरकुंडा नगर परिषद में वार्ड स्तरीय शिविर आयोजित की गई। जहां राज्य सरकार की सभी लोक कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देने, उनसे आवेदन प्राप्त करने एवं शिकायतों के त्वरित निष्पादन के उद्देश्य से सभी संबंधित विभागों द्वारा स्टॉल लगाया गया।
संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी के अलावा धनबाद नगर निगम के वार्ड संख्या- 17 मे नगर आयुक्त, धनबाद सदर प्रखंड के पांडरकनाली दक्षिण पंचायत मे उप विकास आयुक्त, एग्यारकुण्ड प्रखंड के गोपालपुर पंचायत मे अनुमंडल पदाधिकारी, टुंडी प्रखंड के लच्छुरायडीह पंचायत मे डीसीएलआर, कलियासोल प्रखंड के डुमरिया पंचायत मे जिला पंचायती राज पदाधिकाती एवं निरसा प्रखंड के हड़ियाजाम पंचायत मे जिला आपूर्ति पदाधिकारी की उपस्थिति में पंचायत स्तरीय शिविरों का आयोजन किया गया।
*लाभुकों के अनुभव*
धनबाद नगर निगम के वार्ड संख्या- 17 की सबिला अंसारी, ब्यूटी देवी एवं उमा देवी सहित हनुमान एसएचजी, नई दिशा एसएचजी एवं जनहित एसएचजी की सदस्यों ने *आज चक्रीय निधि की राशि कुल 10 हजार रुपये प्राप्त होने पर तहे दिल से राज्य सरकार का आभार जताया।* सबीला अंसारी ने बताया की उनके एसएचजी की सभी सदस्य अत्यंत गरीब परिवार से आती हैं। सरकार द्वारा उन्हे चूड़ी व अगरबत्ती निर्माण सहित मशरूम की खेती का प्रशिक्षण दिया गया है। *अब वह सब मिलकर इस राशि से स्वरोजगार हेतु कार्य करेंगी।* जिससे वह अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दे पाएंगे एवं अपने परिवार का सही ढंग से भरण-पोषण कर पायेंगी। इसी प्रकार ब्यूटी देवी एवं उमा देवी ने बताया की वह पिछले टीम वर्षों से एसएचजी से जुड़ी हैं। *कई बार प्रयास करने तथा प्रशिक्षित होने के बावजूद भी उन्हे अब तक स्वरोजगार हेतु सरकार से कोई सहायता प्राप्त नहीं हो पाई थी। आज उनके वार्ड मे शिविर लगने पर उन्हे चक्रीय निधि की राशि कुल 10 हजार रुपये प्रदान किया गया।* जिसके लिए उन्होंने राज्य सरकार का धन्यवाद किया।
धनबाद नगर निगम मे आयोजित शिविर के दौरान बुधवार को भूली के बीजेन्द्र भारती, दीपक कुमार, रंजन यादव, दीपक महतो सहित अन्य नागरिकों ने *अपने मुहल्ले मे स्ट्रीट लाइट लगवाने हेतु अनुरोध किया।* जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए उनके मुहल्लों मे*एक घंटे के अंदर स्ट्रीट लाइट का अधिष्ठापन कराया गया।* जिसके उपरांत बिपिन यादव ने बताया कि गलियों एवं सड़कों पर अंधेरा होने की वजह से कई बार बच्चे एवं बुजुर्ग सहित अन्य व्यक्तियों के गिरने की संभावना रहती थी। साथ ही रात के समय सड़कों पर चलने मे भी बना राहत था। परंतु आज उनके वार्ड मे शिविर लगने पर मुहल्ले मे स्ट्रीट लाइट लग गई। अब दुर्घटना की कोई संभावना नहीं है एवं हम बेधड़क किसी भी वक्त आवागमन कर पाएंगे। इस हेतु *सभी ने राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन को कोटि-कोटि धन्यवाद दिया।*
*बुधवार के कार्यक्रम के दौरान सभी शिविरों के माध्यम से कुल 3414 आवेदन/शिकायत प्राप्त किए गए।* जिसमे धनबाद नगर निगम के वार्ड संख्या- 17 से 534, चिरकुंडा नगर परिषद के वार्ड संख्या- 16 एवं 17 से 297, गोविंदपुर प्रखंड के बड़ा पिछरी पंचायत से 354, धनबाद सदर प्रखंड के पांडरकनाली दक्षिण पंचायत से 300, एग्यारकुण्ड प्रखंड के गोपालपुर पंचायत से 537, टुंडी प्रखंड के लच्छुरायडीह पंचायत से 735, कलियासोल प्रखंड के डुमरिया पंचायत से 379 एवं निरसा प्रखंड के हड़ियाजाम पंचायत से 278 आवेदन प्राप्त किए गए।
सभी शिविरों में स्थानीय जनप्रतिनिधिगण सहित संबंधित जिला स्तरीय वरीय नोडल पदाधिकारी, जिला स्तरीय सहयोगी वरीय नोडल पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर प्रबंधक, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, पंचायत सचिव, राजस्व उपनिरीक्षक, जनसेवक, ग्राम रोजगार सेवक, सुपर्वाइजर, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, जलसहिया, आशा कर्मी, सखी मंडल, कृषि मित्र, पोषण सखी व अन्य उपस्थित रहे।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या