प्रखण्ड के डॉ ललन बाबु कस्तुरबा गांधी+2 उच्च विद्यालय सह आइडियल पब्लिक स्कूल सिंहपुर के संस्थापक स्व डॉ ललन प्रसाद के बड़े पुत्र चन्दन कुमार ने अपने बेटे अनन्त प्रताप के दसवें जन्मदिन के शुभअवसर पर बढ़ते ठंड को देखते हुए प्रखण्ड के 500 गरीब जरूरतमन्द बच्चों के बीच उन्नी टोपी ब स्कार्प का वित्तरण किया। पहले दिन प्रखण्ड के बिरहोर टोला ,बीघा व सिंहपुर भुइयां टोली व दूसरे दिन प्रखण्ड के चौपारण पंचायत अंतर्गत सियरकोनी के तुरिया टोला व देशी करम , चैथी पंचायत के ग्राम पपरो के जरूरत मंद बच्चों एवं बच्चियों के बीच उन्नी टोपी स्कार्प व टॉफी का वितरण अनन्त प्रताप द्वारा किया गया। पत्रकार चन्दन कुमार ने बताया कि मेरे पिताजी स्व ललन प्रसाद द्वारा हमेशा जरूरतमन्दों को मदद किया जाता था। क्षेत्र के हज़ारो बच्चे व बच्चियों को भी शिक्षित करने में उनका अहम योगदान रहा। आज भी उनके अनुपस्थिति में किन्ही को उनकी कमी नहीं खले बस इसी उद्देश्य से उनके द्वारा किए गए जनहित के कार्यो को आगे बढ़ाना चाहता हूँ। विद्यालय में आज भी कई गरीब बच्चे निःशुल्क अध्ययनरत हैं। यह सेवा भाव उन्ही से प्रेरणा लेकर आगे भी जारी रहेगा, जरूरत मंदों को मदद कर मिलती है सुकून। टोपी वितरण में पत्रकार आकाश सिंह रावत,राजेश कुमार मेहता, मुखिया पुत्र अंकित सिंह, प्रकाश रजक, मोनू राणा,ललन चन्द्रवंशी,राहुल कुमार व अन्य का सहयोग रहा।
मुख्य राज्य आयुक्त सह प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर शिव कुमार प्रसाद द्वारा आज धनबाद स्काउट डेन का गहन निरीक्षण एवं मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, धनबाद में किया गया समीक्षा बैठक |
मुख्य राज्य आयुक्त सह प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर शिव कुमार प्रसाद द्वारा आज धनबाद स्काउट डेन का गहन निरीक्षण एवं मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, धनबाद में किया गया समीक्षा बैठक |