भुपेन्द्र पान्डेय
गिद्धौर:-(चतरा)प्रखंड मुख्यालय में स्थित ब्लॉक मोड़ के समीप जीवनधारा हॉस्पिटल का विधिवत दीप प्रज्वलित कर फीता काटकर श्रम नियोजन मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने उद्घाटन किया। एवं गिद्धौर वासियों के लिए एक नई सौगात दी।मौके पर माननीय मंत्री श्री भोगता ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रखंड में ऐसे ऐसे हॉस्पिटल का खुलना सुखद है। इससे लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगा। छोटे छोटे बीमारियों के लिए दूसरे प्रखंड और जिलों का चक्कर लगाने नहीं पड़ेगा। माननीय मंत्री ने गरीबों श्रमिकों से अपील करते हुए कहा कि आपलोग श्रम विभाग से निबंधन करवाइए।और श्रम विभाग से प्राप्त होने वाले लाभ उठाएं।उदघाटन के मौके पर राष्ट्रीय जनता दल जिलाध्यक्ष नवलकिशोर यादव प्रदेश युवा नेता बिनोद भोगता डॉक्टर अनुराधा कुमारी संचालक मुकेश कुमार संटू कुमार रणवीर कुमार मंत्री प्रतिनिधि गौरी यादव मंत्री प्रतिनिधि अजय राम मंत्री प्रतिनिधि उदय वर्मा प्रदेश राजद कार्यसमिति सदस्य अशोक दांगी राजद जिला प्रवक्ता दिनेश दांगी प्रमुख प्यारी देवी सतेंद्र दांगी निर्मला देवी विनोद पासवान राजू लाल वर्मा समेत कई गणमान्य मौजूद रहे।साथ ग्रामीण जनता की समस्याओं से अवगत हुए और उन्हें जल्द से जल्द सुविधा कराने की बात भी कही।